enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी पुलिस परिवार की बेटी ने चांद नही सूरज वनाया : एसपी

सीधी पुलिस परिवार की बेटी ने चांद नही सूरज वनाया : एसपी

सीधी ( ईन्यूज एमपी) 21वें सीनियर एमपी स्टेट वूशु चैंपियनशिप 2020 - 21 का आयोजन संस्कार धानी जबलपुर में किया गया जिसमें सीधी से तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था सर्व प्रथम सीधी पुलिस परिवार की बेटी वैष्णवी त्रिपाठी ने पुलिस परिवार का नाम रोशन किया है ।

वैष्णवी त्रिपाठी पिता विनोद त्रिपाठी माता गीता त्रिपाठी निवासी चौरासी क्वार्टर पुलिस लाइन सीधी, ने अंडर 45kg, जगमोहन कुशवाहा पिता चन्द्र प्रकाश कुशवाहा माता मीना कुशवाहा निवासी पड़ैनिया, ने अंडर 52 kg , राहुल यादव पिता जुजुंथा यादव माता विमला यादव निवासी उत्तरी करोदिया, ने अंडर 65 kg वर्ग में हिस्सा लिया था एवं तीनों प्रतिभागियों ने अपने-अपने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल कर अपने माता-पिता घर परिवार के साथ साथ जिला सीधी का नाम रोशन किया है एवं नेशनल चैंपियनशिप

खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी के नियंत्रण कर्ता अधिकारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत सीधी हैं । पुलिस परेड ग्राउंड के बगल स्थित पुलिस ग्राउंड में ही वूशु क्लब बनाया गया है जिसमें खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मानिंद शेर अली खान एक उत्तम प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। प्रशिक्षणार्थियों को समय-समय पर पुलिस अधीक्षक सीधी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी का मार्गदर्शन मिलता रहता है जिसके चलते जिला सीधी से शामिल तीन में से तीनों प्रतियोगियों उच्चतम पदक गोल्ड मेडल हासिल किया।

वूशु क्लब में बेटों के साथ बेटियों के भी प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाता है जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी सुश्री अंजुलता पटले समय-समय पर प्रशिक्षण के दौरान पहुंचकर बेटियों को प्रोत्साहित करती रहती है जिसके फलस्वरूप उक्त प्रतियोगिता में शामिल वैष्णवी त्रिपाठी ने स्वर्ण पदक हासिल किया है।

बेटियों को चांद नहीं सूरज बनाएं, पुलिस अधीक्षक सीधी ने प्रतियोगिता में शामिल समस्त प्रतिभागियों को शुभकामना देते हुए सभी माता- पिता को यह संदेश दिया है की बेटी को चांद की तरह ना बनाएं, उसको सूरज की तरह बनाए जिससे उन पर कुदृष्टि डालने वालों की नजर अपने आप ही नीची हो जाए।
उक्त तीनों प्रतियोगियों को जिला वूशु संघ की सचिव मनीषा मानिंद खान तथा उपसचिव काजोल बनर्जी जो वूशु की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी हैं, ने भी शुभकामना संदेश प्रेषित कर बधाई दी है।

Share:

Leave a Comment