सीधी( ईन्यूज एमपी) बहरी और जमोड़ी पुलिस द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्रों में लगातार छात्र छात्राओं के प्रति जनजागरण का कार्य किया जा रहा है , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरमबाबा , तो बहरी पुलिस ने भरूही स्थित शास0 हाई स्कूल में को छात्रों को सेल्फ डिफेंस के साथ गुड टच /बैड टच तथा वूमेन एवम् चाइल्ड हेल्पलाइन का पढ़ाया पाठ । बालिकाओं के जागरूकता हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी जमोड़ी शेषमणि मिश्रा, उपनिरीक्षक वंदना द्विवेदी एवं सहायक उपनिरीक्षक शीला शर्मा के साथ , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरम बाबा पहुंचे वहीं थाना बहरी प्रभारी कपूर त्रिपाठी उनि0 इंद्राज सिंह तथा आर0 महेंद्र सिंह शास0 हाई स्कूल भरुही पहुंच कर छात्रों को सेल्फ डिफेंस के साथ गुड टच /बैड टच तथा वूमेन एवम् चाइल्ड हेल्पलाइन के संबंध में जानकारी दी साथ ही सेल्फ डिफेंस के गुर सिखाए एवम् बताया कि जरूरत पड़ने पर आपका स्कूल बैग और हेयर पिन जैसे उपकरणों को आप सेल्फ डिफेंस में हथियार की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। तथा यदि रास्ते में या कहीं भी आपको परेशान करने का प्रयास करता है तो शुरू में ही उसका विरोध करें एवं अपने घर में अपनी बड़ी बहन या अपनी मां से मिलने बात बताते हुए पुलिस के संज्ञान में लाएं । यदि आपको कोई परेशान करता है और आप उसका विरोध नहीं करते हैं तो उसका हौसला बढ़ जाता है एवं वो आपको और नए-नए तरीकों से परेशान करना शुरू कर देता है। तथा इसी क्रम में छात्रों के उज्जवल भविष्य हेतु समझाइश दी गई कि आप अपने समय का सदुपयोग करें मोबाइल का उपयोग सीमित करें उसको अनावश्यक बात करने या समय व्यर्थ करने में इस्तेमाल ना करें । अंत में छात्रों को थाना प्रभारी एवं थाना में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक ,तथा महिला तथा चाइल्ड हेल्पलाइन का मोबाइल उपलब्ध करवाया एवं कहा कि आवश्यकता पड़ने पर इसको बेहिचक इस्तेमाल करें एवं अपनी समस्याओं से हमको अवगत कराएं आप को अनावश्यक किसी से भी डरने की आवश्यकता नहीं है।