सीधी ( ईन्यूज एमपी) पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त रीवा के निर्देशन में सीधी जिले के तहसील मझौली की ग्राम पंचायत दादर के सचिव को 5000 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त रीवा की टीम ने धर दवोचा है । लोकायुक्त रीवा एसपी राजेन्द्र वर्मा ने वताया है कि प्रकाश द्विवेदी पिता पिता राम सुलोचन द्विवेदी उम्र 47 वर्ष पंचायत सचिव ग्राम पंचायत दादर तहसील मझौली जिला सीधी द्वारा शिकायतकर्ता -गोविंद साहू पिता जोखई प्रसाद साहू ग्राम दादर थाना तहसील मझौली जिला सीधी से 20000 रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी । बतादें कि आरोपी पंचायत सचिव शिकायतकर्ता से उसकी मां की मृत्यु होने पर शासन की संबल योजना के अंतर्गत ₹200000 अनुग्रह राशि निकालने के एवज में ₹20000 रिश्वत की मांग कर रहा था । शिकायतकर्ता से आज दिनांक 31/12/ 2020 को ₹5000 अग्रिम किस्त की रिश्वत राशि लेते हुए जनपद पंचायत मझौली में रंगे हाथों पकड़ा गया। कार्यवाही में निरीक्षक प्रेमेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार एवं 20 सदस्यीय दल के सहयोग से कार्यवाही जारी है| म0प्र0 शासन की संबल योजनान्तर्गत 5 एकड़ तक जमीन वाले हितग्राही की 60 वर्ष की उम्र के भीतर मृत्यु हो जाने पर शासन द्वारा उसके परिवार के सदस्य को 2.00 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाती है, इसी अनुग्रह राशि को देने के लिए रिश्वत की माग की गई । अभी फिलहाल पूरे मामले पर कार्यवाही जारी है ।