enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी :कुसमी क्षेत्र में हाथियों की दहशत बनवासी परेशान घरों को बनाया निशाना......

सीधी :कुसमी क्षेत्र में हाथियों की दहशत बनवासी परेशान घरों को बनाया निशाना......

पथरौला ( अभिलाष तिवारी) संजय टाईगर रिजर्व एरिया के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत वन परिक्षेत्र पोंडी के जंगलों में एक बार फिर गजराजों के आगमन से वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में रात गुजारने को विवश हो गए हैं। इतना ही नहीं संजय टाईगर रिजर्व के जंगलों से निकल कर गत शनिवार की शाम हाथियों के झुंड ने एक घर को निशाना बनाते हुए पूरी तरह से छतिग्रस्त कर दिए हैं।

घटना के संबंध में ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात हाथियों का झुंड खैरी ग्राम के जंगलों में विचरण करते देखा गया था। किन्तु विचरण करते हुए गत शनिवार की शाम तकरीबन 7.30 बजे हाथियों का झुंड लुरघुटी तालाब के किनारे से गांव में प्रवेश करते हुए जंगल किनारे स्थित संगीता गुप्ता पति रामकृपाल गुप्ता निवासी लुरघुटी के घर के नजदीक पहुंचे, तो हाथियों के आने की आहट से अलाव के पास दो पड़ोसियों सहित बैठी पीड़िता हल्ला गुहार लगाते हुए गांव की तरफ़ भागे लेकिन खपरैल माकान को हाथियों के झुंड ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया और घर में रखा अनाज खा गए। इतना ही नहीं पीड़िता की फसल भी नष्ट कर दिए। हाथियों के झुंड आने की सूचना ग्रामीणों द्वारा संजय टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को दी गई। तत्पश्चात परिक्षेत्र अधिकारी पोंडी कविता रावत विभागीय कर्मचारियों के साथ मौके में पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से हाथियों के झुंड को जंगलों में खदेड़ा गया। लगातार तीन वर्षों से हाथियों के आने और ताण्डव मचाते हुए जान माल को नुकसान पहुंचाने के कारण वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में रात गुजारने को विवश हैं।
सात हाथियों का है दल:- हाथियों का यह दल सात सदस्यीय है। सात हाथियों का यह झुण्ड गत वर्ष मार्च माह में छत्तीसगढ़ की सीमा मबई नदी को पार कर मध्यप्रदेश के संजय टाईगर रिजर्व एरिया अन्तर्गत कुन्दौर के जंगलों में पहुंचा था। उस समय भी कुछ आवासीय माकानों को वह कर छतिपूर्ति हेतु प्रकरण तैयार किया गया है।

Share:

Leave a Comment