enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में भारत गैस के लुट रहे उपभोक्ता , फूड विभाग ने किया पर्दाफाश .....

सीधी में भारत गैस के लुट रहे उपभोक्ता , फूड विभाग ने किया पर्दाफाश .....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) प्रताप गैस एजेंसी सीधी द्वारा सप्लाई भारत गैस की रिफलिंग कम वजन मे उपभोक्ताओं को वितरित की जा रही है , इसकी पुष्टि कल एक महिला की शिकायत पर फूड और नापतौल द्वारा की गई है , मामले को गम्भीरता से लेते हुये फूड आफीसर आशुतोष तिवारी व इंसपेक्टर अजीत सिंह ने प्रताप गैस एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है ।

हांसिल जानकारी के मुताबिक प्रताप गैस एजेंसी द्वारा एक महिला को वितरित गैस रिफलिंग की मात्रा 4 किलो 700 ग्राम कम पाई गई है ।
फूड विभाग के मुताबिक 29 किलो 900 ग्राम गैस का वजन निर्धारित किया गया है लेकिन पकड़ी गई गैस का वजन 24 किलो 900 ग्राम होना नापतौल ने पुष्ट किया है ।

वतादें कि फूड और नापतोल विभाग द्वारा सार्बजनिक की गई प्रताप गैस एजेंसी की असलियत से जाहिर होता है कि इस तरह से भला कितने उपभोक्ता प्रतिदिन लुटते होंगें ...? जरूरत है कि कथरी ओढकर ,,घी ,,पी रहे नापतौल को चाहिये की उपभोक्ताओं को लुटने से बचायें ।

Share:

Leave a Comment