सीधी (ईन्यूज़ एमपी )म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में आज दिनांक 24 दिसम्बर 2020 को वनस्टॉप सेन्टर का निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन ऑनलाईन वीडियों कालिंग के माध्यम से किया गया जिसमें अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी डी.एल.सोनिया द्वारा वन स्टॉप सेन्टर के प्रभारी श्रीमती सरस्वती तिवारी एवं महिलाओं से वन स्टॉप सेन्टर में महिलाओं को मिल रही सुविधाओं की समीक्षा एवं सुधार के संबंध में चर्चा की गई एवं महिला संबंधी कानून की जानकारी दी गई। वन स्टांप सेन्टर की प्रभारी श्रीमती सरस्वती तिवारी ने बताया कि घरेलू हिंसा के 24 आवेदन प्राप्त हुये जिसमे 03 प्रकरण विधिक सहायता हेतु प्राधिकरण प्रेषित किये गये 02 लडकियों को आपसी समझाईस काउंसलिंग के दौरान उनके माता-पिता को सुपुर्द किया गया, पारिवार परामर्श मे 15 प्रकरणों में निपटारा करते हुये साथ में रहने की समझाईस दी गई। इसी तरह ग्राम झाझ तह.रामपुर नैकिन में प्रभाकर द्विवेदी पी.एल.वी. के सहयोग से ऑनलाईन वीडियों कालिंग के माध्यम से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी डी.एल.सोनिया के द्वारा अपराध पीडित प्रतिकर योजना, मध्यस्थता, मानसिक रूप से अस्वस्थ लोगों को विधिक सहायता, गरीबी उन्मूलन वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, महिलाओं व बच्चों के भरण पोषण, घरेलू हिंसा आदि के संबंध में जानकारी दी गई जनउपयोगी लोक अदालत के बारे में बताया गया। लोगों की समस्या के समाधान हेतु आवेदन प्रस्तुत कराने बावत पैरालीगल वालेटियर्स एवं उपस्थित लोगो को समझाईस दी गई।