सीधी (ईन्यूज़ एमपी) पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ,उप पुलिस अधीक्षक सीधी के कुशल मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी बहरी के नेतृत्व में, 02 वर्षों से लगातार फरार चल रहे बलातसंग तथा अपहरण के आरोपी को बहरी पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया है । आरोपी वर्ष 2019 में नाबालिक किशोरी को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर उसके साथ बालात्संग कर फरार हो गया था। जिसका मामला पंजीबद्ध कर बहरी पुलिस उक्त आरोपी की पता तलाश काफी लंबे अरसे से कर रही थी। जिसमें साइबर सेल की सहायता से जानकारी मिली कि आरोपी महाराष्ट्र ,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, एवं कर्नाटक में लगातार भ्रमण कर रहा है आरोपी की आखिरी लोकेशन लेकर उसकी पता तलाश हेतु थाना बहरी से टीम को रवाना किया गया। टीम ने अविलंब कर्नाटक पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया एवं सीधी लाई । वैधानिक कार्रवाई के उपरांत आज दिनांक को आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है। उक्त समस्त कार्यवाही में- थाना प्रभारी बहरी कपूर त्रिपाठी,उपनिरीक्ष मोनिका पांडेय, उपनिरीक्षक इंद्राज सिंह आरक्षक राजू एवं चालक आरक्षक सतीश दीक्षित तथासाइबर सेल से प्रदीप मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।