सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिला पंचायत सीधी के सीईओ राकेश शुक्ल द्वारा आज दो संहायक यंत्रियों व दो उपयंत्रियों के मध्य कार्य विभाजन किया गया है , जारी प्रशासनिक सर्जरी से जंहा तेज तर्राट संहायक यंत्री ध्वनित मिश्र को नौ सेक्टरों की कमान सौंपी गई है वंही तथाकथित उपयंत्री आर.के.उपाध्याय और अजय शर्मा की मनमानी पर लगाम कसी गई है । वतादें कि जिलापंचायत सीधी द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संहायक यंत्री विनायक द्विवेदी को जनपद पंचायत सीधी के धुम्मा और कमर्जी की कमान सौंपी गई है जबकि ध्वनित मिश्र को सेमरिया , खाम्ह , गांधीग्राम , रामपुर , बंजारी उपनी , पड़री , मड़वा एवं जमोड़ीकला की कमान सौंपी गई है । वंहीं दूसरी ओर जनपद पंचायत सीधी के उपयंत्री आर.के.उपाध्याय, अजय शर्मा और प्रकाश सिंह के अधिकार क्षेत्रों में आंशिक परिवर्तन किया गया है । जारी आदेश के अनुसार उपयंत्री श्रीमती प्रीती पाण्डेय को कुबरी , बम्हनी , ओवरहा , देवगढ और बढौरा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है , जबकि उपयंत्री महेश कंहार को ग्राम पंचायत जमोड़ी सेंगरान , धनखोरी , खिरखोरी , रामपुर , महराजपुर एवं पड़रा की कमान दी गई है । विदित हो कि उपयंत्री आर.के.उपाध्याय व अजय शर्मा अपने कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहे हैं , आंशिक संसोधित पंचायतों में इनके द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की गुणवत्ता व रिकॉर्ड की गई एमबी की अगर निष्पक्ष जांच की जाये तो एक बड़ा घोटाला उजागर होगा ।