enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाड संकुल मे आयोजित हुई गुणवत्ता सुधार मीटिंग........

भुईमाड संकुल मे आयोजित हुई गुणवत्ता सुधार मीटिंग........

भुईमाड(ई न्यूज़ एमपी ) बुधवार को संकुल केन्द्र भुइमाड़ मे गुणवत्ता सुधार मीटिंग आयोजित कि गई जिसमें भुईमाड संकुल अन्तर्गत समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/हाई स्कूल के शिक्षकों की समीक्षा बैठक ली गई!  जिसमे जिले से आये डाइट प्राचार्य श्री राकेश सिंह , BRCC कुसमी रविचंद्र दास ,भुईमाड प्राचार्य श्री जयनन्दन साकेत,केशलार प्राचार्य अजीत सिंह,पुरइनडोल प्राचार्य उर्मिला सिंह , रामरक्षा पनिका प्राचार्य सोनगढ़ एवं जनशिक्षक रामदीन पनिका राजबहादुर सिंह सोनगढ़ उपस्थित रहे!उक्त बैठक में सभी भुईमाड संकुल एवं सोनगढ संकुल के समस्त शिक्षक मौजूद रहे, जिसमे कक्षा 1से 8 तक की अर्द्ध वार्षिक मुल्याॅकन/प्रतिभा पर्व/वार्षिक मूल्यांकन वर्ष 2020-21बिषयक पर चर्चा किया गया! एवं डिजीलेप, मोहल्ला क्लास, असेसमेंट की प्रगति की जानकारी पर चर्चा किया गया!

आपको बता दें भुइमाड  प्राचार्य द्वारा गुणवत्ता युक्त शिक्षा सुधार की मीटिंग में संकुल के अंतर्गत समस्त प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल के शिक्षक मौजूद रहे । शिक्षा सुधार के लिए मोहल्ला क्लास, मूल्यांकन, प्रतिभा पर्व ,वार्षिक मूल्यांकन, विषय पर चर्चा की गई और शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया गया ताकि गांव के सभी विद्यार्थी शिक्षित हो  शिक्षा से वंचित ना रहे !

Share:

Leave a Comment