भुईमाड ( ईन्यूज एमपी)कुशमी विकास खण्ड अन्तर्गत अमरोला पंचायत के हर्रई गांव मे एक करोड़ से अधिक लागत से बने पहुंचमार्ग एवं पुल निर्माण का लोकार्पण का कार्यक्रम रखा गया, जिसके साथ ही गत दिवस धौहनी बिधानसभा के विधायक कुँवर सिंह टेकाम को क्षेत्र में भम्रण के दौरान सम्बल,पेंशन,खाद्यान पर्ची,सबंधित शिकायत प्राप्त हुई थी जिसके बाद धौहनी विधायक द्वारा कुसमी जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को मौखिक निर्देश दिए गए थे जिसके परिपालन में सी ई ओ एस एन द्विवेदी द्वारा क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण हेतु ग्राम पंचायत अमरोला के(हर्रई) में धौहनी विधानसभा के विधायक कुँवर सिंह टेकाम के मुख्य अतिथि की उपस्तिथी में शिविर का आयोजन किया गया था, जहाँ अमरोला के हर्रई ग्रामवासियों को पहुँच मार्ग एवम पुल की सौगात दी गयी जिनका लोकार्पण भी धौहनी विधायक श्री कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा ही किया गया मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बेलगाँव से हर्रई पहुँच मार्ग rd4415 में पुलिया निर्माण,बेलगाँव से हर्रई पहुँच मार्ग rd3880 में 42.19लाख की लागत से पुलिया निर्माण,बेलगाँव हर्रई पहुँच मार्ग rd-4415 में 38.70 लाख की लागत से पुल निर्माण,जवारी टोला से बैलाताल का शेष कार्य 15.373 लाख का पहुचते ही सबसे पहले लोकार्पण किया गया, जिसके बाद गांव से आये लोगों को सम्बोधित करते बिधायक श्री टेकाम के द्वारा निर्धारित समय से देरी से पहुचने के लिए आम जनमानस से क्षमा मांगी तो वहीं क्षेत्रीय समास्याओं को भी सुना तथा जिन लोगों ने आवेदन दिया उन लोंगों को आश्वासन भी दिया गया कि आपकी समस्या का जल्द ही निराकरण हो जाएगा, तो उद्बोधन के दौरान कहा कि जब काम करने का प्लान बनाया जा रहा था तब हमारे जिले कार्यपालन यंत्री हिमांशु तिवारी द्वारा कहा गया कि हम सबसे पहले उन गांवों को पहले चुनेंगे जहां आने जाने का साधन नहीं है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने बालें लोगों को आने जाने मे परेशानी ना हो सबसे पहले हम उन्हें सडक एवं पुलिया बनाकर देगें ताकि आने जाने मे लोगों को परेशानी ना हो तो वहीं बारह महीनों आ जा सके, जिसके परिणाम स्वरूप आप लोगों के बीच यह निर्माण कार्य कराया गया है, जिसके लिए मुख्य कार्यपालन यंत्री जी को ढेर सारा धन्यवाद भी दिया, साथ ही कहा कि यादि ऐसे अधिकारी मिल जायें एस एन द्विवेदी एवं श्री तिवारी साहब जैसे एवं उनके टीम जैसे तो हम दो तीन साल मे जो संभव नहीं हो सका वो भी करने के लिए तैयार है, यहां इलेक्ट्रिक बिजली नहीं आ सकती इस लिए आपको मालूम है कि जब राजेंद्र शुक्ला जी जब ऊर्जा मंत्री थे तब सौर ऊर्जा के तहत घर घर बिजली पहुचाने का काम हुआ था हम लोगों ने लोकार्पण किया था, जिन घरों में बिजली नहीं पहुंच पाई उन घरों में भी बिजली पहुचाने का कार्य किया जाएगा सबकों प्रकाश मिले गांव के लोग भी शहर बालें जैसे सुविधा पायें, इसके साथ ही बिधायक जी ने कहा 15×30 मीटर का आप लोग तालाब बनाइए एवं मछली पालकर जीवन यापन करने का प्रयास करिए शासन की ओर से भी आप लोगों को लाभ मिलेगा, जिसके साथ बिधायक जी द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशमी को कहा गया कि शासन की हर जनकल्याणकारी योजना का लाभ पहुचाने मे कोई कसर ना छोडें, आपको बता दें आने जाने मे लोगों को काफी परेशानी हुआ करती अब पी.सी.सी निर्माण होने के बाद अब लोगों को काफी राहत मिलेगी, साथ ही बिधायक जी द्वारा कहा गया जल्द ही हर्रई मे एक शिविर का आयोजित होगी, जिसमें आप लोगों को शासन की हर योजना का लाभ मिलें एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा, आज तो मै लेट हो गया हूँ लेकिन उक्त कार्यक्रम में समय पर पहुंच कर पूरा समय दूंगा, इस मौके पर धौहनी बिधायक कुंवर सिंह टेकाम, सरपंच अमरोला धर्मजीत सिंह, पूर्व जनपद सदस्य भद्दू बैगा, पूर्व सरपंच देवीदीन सिंह, के साथ साथ कुशमी जनपद सी ई ओ एस एन द्विवेदी, मुख्य कार्यपालन यंत्री हिंमाशु तिवारी, सहायक यंत्री आर बी नागार, उपयंत्री सुदेश अग्रवाल,अनित कुमार दीपांकर, पंचायत इस्पेक्टर दयाराम लोधी, समग्र वितरण अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, पीएम आवास बी.सी. अर्जुन सिंह चौहान, पीसीओ बबन सिंह, लेखापाल अमित कुमार विश्वकर्मा, छत्रपल सिंह, डाटा एंट्री आपरेटर विनीत राठिया, के साथ जनपद का समस्त अमला मौजूद रहा तो वहीं पंचायत सचिव राजेश गुप्ता, रोजगार सहायक गंगा यादव, शिक्षक दयाशंकर द्विवेदी,सेल्स मैन राजेश कुमार गुप्ता के साथ साथ भुईमाड थाना प्रभारी बाबूलाल यादव भी सुरक्षा की दृष्टि से मौजूद रहे, उसी बीच एक किडनी का मरीज जीवन लाल रजक ग्राम जवारीटोला निवासी बिधायक जी से अपनी अर्थिक स्थिति कमजोर बताते हुए निवेदन किया, बिधायक जी द्वारा तत्काल उन्हें मिश्रा नर्सिंग होम सीधी मे उपचार हेतु सचिव राजेश गुप्ता को सोमवार को पहुचाने हेतु मौखिक आदेश दिया गया, जिस आदेश को सुनकर जीवन लाल के चेहरे पर मुस्कान आयी।