सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले में इन दिनों कोरेक्स का कहर छाया हुआ है युवा पीढी नशे की लत में डूवती जा रही है , आये दिन कोरेक्स का जखीरा पुलिस की पकड़ में आना आम बात हो चुकी है , कोई पत्रकारिता की आड़ में घुटघुटा रहा हे तो कोई किसी के आड़ में मदमस्त है । पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से वताया गया है कि मुखबिर कि सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति कोलन बस्ती मवई में अवैध नशीली कफ सिरप की बिक्री कर रहा है। मुखबिर की सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी चुरहट के द्वारा एक टीम गठित कर मौके की तस्दीक हेतु रवाना किया गया। टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घेराबंदी कर संदेही अखिलेश सिंह उर्फ बबलू पिता शील ध्वज सिंह के पास से 16 शीशी अवैध नशीली कफ सिरप प्राप्त कर उसके विक्रय के संबंध में वैध कागजात मांगे जाने पर उपलब्ध होना नहीं बताया, एवं पुलिस पर दबाव बनाने के लिए अपने आप को निरंतर पत्रकार बताता रहा जिस पर से आरोपी अखिलेश सिंह उर्फ बबलू पिता शीलध्वज सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी मवई को पत्रकारिता के आड़ मे कोरेक्स की बिक्री करते पाए जाने पर आरोपी का यह कृत्य धारा 8/ 21 एनडीपीएस एक्ट मध्य प्रदेश ड्रग्स कंट्रोल अधिनियम की धारा 5/13 के तहत दंडनीय पाए जाने पर आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। वहरहाल आरोपी पत्रकार है या नही इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत वैधानिक तरीके से करा रहे हैं ।