enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवैध रेत परिवहन करते 2 टेक्टर हुये जप्त ,

अवैध रेत परिवहन करते 2 टेक्टर हुये जप्त ,

सरई ( ईन्यूज एमपी) सिंगरौली जिले के नवागत थाना प्रभारी सरई संतोष तिवारी थाने की कमान संभालते ही, ऑटो ओवरलोडिंग, बाजार मे जाम की समस्या, नशे के कारोबार, व क्षेत्र में होने वाले अपराधों में लगाम लगाने हेतु अपनी ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। हालांकि इनके प्रयास का असर भी साफ तौर पर देखने को क्षेत्र में मिल रहा है ।

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह व एडिशनल एसपी अनिल सोनकर,अनुविभागीय पुलिस अधिकारी देवसर, के निर्देशन में थाना प्रभारी सरई रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही का छेड़ा मुहिम,14 -12 -2020 पुलिस को मुखबिर ने सूचना दिया कि खंनुआ खास में दो ट्रैक्टर अवैध रेत लोडकर लेकर आता जाता है, तत्काल इस बात की सूचना पाकर, सरई पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस को पहुंचते ही पुलिस को देखकर ट्रैक्टर ट्राली में भरा बालू नदी में ही छोड़ कर चालक भाग गये । जिसका काफी पीछा किया जाने के बाद भी नहीं मिले। जिसका गवाहों के समक्ष बिना नंबर के दो ट्रैक्टर स्वराज नीले कलर की घटनास्थल पर पंचनामा बनाकर पुलिस ने जप्त किया। व अज्ञात चालको व टेक्टर ट्राली के विरुद्ध धारा 379,414 एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। उक्त कार्यवाही से थाना क्षेत्र में अवैध रेत माफियाओं के जहन में हड़कंप मचा हुआ है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सरई संतोष तिवारी के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक 348 माने खान, आरक्षक 162 सदन कुमार, प्रधान आरक्षक 182 निलेश मिश्रा, आरक्षक 713 रविशंकर, आरक्षक 307 मुकेश इवनाती,की भूमिका प्रसंसनीय है ।

Share:

Leave a Comment