पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):- जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत कुन्दौर में बीते मंगलवार की रात खेत में सिंचाई करते समय बिजली का करंट लगने से एक 55 वर्षीय किसान की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक मृतक गोविंद यादव पिता राम सुन्दर यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम पंचायत कुन्दौर बीते मंगलवार की रात अपने जमीन के पास स्थित सरकारी तालाब में बिजली मोटर पंप के माध्यम से अपने गेहूं के खेतों की सिंचाई कर रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि रात्रि 12 बजे तक मृतक का एक लड़का भी पिता के साथ खेतों की सिंचाई करने में सहयोग करता रहा। किन्तु रात्रि 12 बजे पिता के कहने पर विश्राम करने घर चला आया था। जबकि पिता गेहूं के खेतों सिंचाई कर रहा था। वहीं पड़ोस में रहने वाले परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि तकरीबन 3 बजे रात्रि मृतक आग में हाथ पांव सेंक कर मोटर पम्प की तरफ गया है, और सुबह होते ही आसपास के लोगों ने देखा कि मृतक बिजली के पम्प के पास जमीन पर पड़ा हुआ है। मृतक के दाहिने हाथ की अंगुली में बिजली का तार चिपका हुआ था। तब घटना की सूचना पुलिस चौकी पोड़ी में दी गई। सूचना उपरांत चौकी प्रभारी तेजभान सिंह परिहार द्वारा मर्ग कायम कर घटनास्थल पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए पंचनामा तैयार किया गया। तत्पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए पोड़ी चीर घर भेज दिया गया। पोस्ट मार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों सहित ग्रामीणों के द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं, कि मृतक पम्प बन्द करने गया होगा और करंट की चपेट में आ गया। जिससे मौत हो गई होगी। मामला जैसा भी हो पोड़ी पुलिस द्वारा मामले की विवेचना की जा रही है।