enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नपा सीधी को नंबर 1 बनाने, राजस्व के चश्मे से चल रहे काम.....

नपा सीधी को नंबर 1 बनाने, राजस्व के चश्मे से चल रहे काम.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में मिशन नंबर वन मध्य प्रदेश अभियान के तहत नगर पालिका सीधी के प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मीकांत मिश्रा व नोडल अधिकारी बीके तिवारी द्वारा शहर भर में साफ सफाई के लिए अथक प्रयास किए जा रहे हैं,बस स्टैंड व बस स्टैंड स्थिति सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है ,और कहीं न कहीं नपा क्षेत्र में राजस्व के अधिकारी कि मेहनत अलग ही रंग में देखी जा रही हैं।



बता दें कि नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021के तहत अच्छी रेटिंग के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं, मिशन संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देश पर 1 सप्ताह की विशेष कार्य योजना तैयार की गई है इस कार्य योजना के तहत स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर विविध प्रकार की गतिविधियों के साथ ही लोगों को स्वच्छ सर्वेक्षण को जागरुक करने का कार्य शुरू कर दिया गया है 24 नवंबर से 2 दिसंबर तक के लिए शुरू किए गए इस अभियान के तहत सुबह 7:00 बजे से ही प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी लक्ष्मीकांत मिश्रा के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण के नोडल अधिकारी बीके तिवारी सहित नगरपालिका का अमला शहर का भ्रमण कर सफाई कर लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में नपा टीम द्वारा बस स्टैंड सार्वजनिक शौचालय व महलों में घूम घूम कर साफ सफाई का जायजा लिया जा रहा है खाली पड़े जगहों पर लगे कचरे के ढेर को सफाई कर्मियों के माध्यम से सफाई कराकर कचरा वाहन की मदद से उठाया जा रहा है साथ ही लोगों को यह समझाइश दी जा रही है कि कचरे को उचित स्थान पर ही डालें।

Share:

Leave a Comment