पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) :--जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला सीधी वीरेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के उद्देश्य से सिविल न्यायालय मझौली में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि द्वारा लोक अदालत को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ऐसे मामले जिसमें राजीनामा संभव हो उसका निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किए जाने का सुझाव दिया जिससे लोक अदालत का जो संकल्प है और नारा है "ना कोई जीता ना कोई हारा" सार्थक हो। वहीं बैंक,बिजली, घरेलू हिंसा से संबंधित मामले,क्लेम मामले ,भरण पोषण से संबंधित मामलों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से किए जाने का आग्रह किया गया। बैठक में कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश सुनील कुमार जैन,मझौली न्यायालय के व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 मुनेंद्र सिंह वर्मा तथा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 2 नीरज कुमार ठाकुर एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुधीन्द्र कुमार शुक्ला एवं पूर्व अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सतीश तिवारी एवं सचिव अंशुमान तिवारी व अन्य अधिवक्ताओं में लक्ष्मी भूषण तिवारी,रमेश शर्मा,परमानंद शुक्ला,कमलेश रजक,मुकेश गुप्ता,उमेंद्र तिवारी, एसएस कुशवाहा,रामसखा शुक्ला, राजमणि बैस, राजेंद्र शर्मा, आकाश बैस एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण बैठक में उपस्थित रहे।