सीधी( ईन्यूज़ एमपी)- मध्य प्रदेश शासन के जन स्वास्थ्य हितेषी मिलावट से मुक्त अभियान के तहत सुरक्षित आहार स्वास्थ्य का आधार मूल मंत्र के आधार पर कार्य करते हुए विभाग संचारी रोग के निदान हेतु खानपान की सामग्री एवं आदतों पर फोकस कर रहा है, जिसमें जिला स्तर पर टीम बनाकर खाद्य सामग्री के कारोबारी प्रतिष्ठानों के निरीक्षण एवं नमूना कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण विभाग कि मंजू वर्मा व प्रभा टेकाम द्वारा शहर में दूध वितरण करने वाले दूध विक्रेताओं की जांच एवं सेंपलिंग की गई,उनके साथ ही जिले के कई डेयरी संचालकों के यहां भी नमूना संग्रह किया गया। गौरतलब है कि जिले में संचालित कई डेयरी संचालकों, होटल संचालकों व दूध विक्रेताओं द्वारा साफ सफाई का ध्यान ना देते हुए मिलावटी व दूषित खाद सामग्री आम जनों को परोसी जा रही है जिस पर जिला प्रशासन के निर्देशानुसार खाद्य एवं औषधि प्रसंस्करण विभाग द्वारा सुमय-समय पर कार्यवाही की जाती रही है, इसी तारतम्य में आज सुबह खाद्य एवं औषधि संस्करण की मंजू वर्मा व प्रभा टेकाम द्वारा कार्यवाही की गई है । देखना होगा कि इनके द्वारा आज की गई मिलावटी दूध की सैम्पलिंग में आगे क्या कार्यवाही होगी ...? कोरमपूर्ति या फिर दोषियों के खिलाफ गाज ..?