enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *गिजवार में 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता जारी*

*गिजवार में 8 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता जारी*

*मुख्य अतिथि ज्योति प्रकाश नामदेव द्वारा मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ी को किया गया पुरस्कृत*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) :- गत 18 नवंबर से शासकीय हायरसेकेंडरी विद्यालय गिजवार के खेल मैदान में भूतपूर्व सांसद स्वर्गीय सुखलाल कुशवाहा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का मैच अनवरत रूप से जारी है। जिसमें हजारों की तादात में क्रिकेट प्रेमी दर्शक रोमांचकारी मैच का आनंद उठा रहे हैं। जहां 21 नवंबर को पहले पारी का मैच सहिजनहा बनाम गिजवार बी टीम के मध्य खेला गया जिसमें सहिजनहा टीम ने 19 रन से मैच जीत लिया। कुल 12 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सहिजनहा टीम ने 90 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी गिजवार बी टीम 71 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच रहे अनिल जायसवाल जिन्होंने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। दूसरा मैच गिजवार बनाम भदौरा के मध्य खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करने उतरी भदौरा टीम ने 12 ओवर में 60 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करने उतरी गिजवार ए टीम द्वारा 8 ओवर में ही 62 रन बनाकर 4 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच रहे अनिल जायसवाल जिन्होंने 3 ओवर में 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे तहसील मझौली के वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता ज्योति प्रकाश नामदेव द्वारा मैन आफ द मैच रहे खिलाड़ी को पुरस्कृत किया गया।
इसके पूर्व कल 20 नवंबर को पहला मैच बरमानी बनाम बुढ़वा के मध्य खेला गया जहां बुढ़वा टीम द्वारा 99 रन का लक्ष्य दिया गया जिसका पीछा करने उतरी बरमानी टीम मात्र 40 रन पर ऑल आउट हो गई और बुढ़वा टीम ने 49 रन से मैच जीत लिया।इस खेल में मैन ऑफ द मैच हिमांशु पांडे रहे जिन्होंने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिया एवं शानदार 17 रन बनाए। वहीं दूसरा मैच सेमरिया बनाम व्योहारी के मध्य खेला गया जिसमें ब्यौहारी टीम ने 6 विकेट से मैच जीत लिया। इस खेल में मैन ऑफ द मैच अभिजीत सिंह रहे जिन्होंने शानदार 36 रन बनाए। आयोजन समिति में कृष्णपाल सिंह मोनू आयोजक, राजधर पांडेय,राजमणि सिंह पीसीओ, प्रमोद तिवारी सचिव, सुरेंद्र सिंह चौहान, अंकित सिंह, विनय सिंह, छोटे लाल कुशवाहा, प्रमोद सिंह,कमलेश कुशवाहा, राजेश सिंह, विनीत शुक्ला,अनिल सिंह पीसीओ,धनेश गौतम, अश्वनी तिवारी,दीपक सिंह, अरविंद सिंह, प्रशांत सिंह आदि लोगों द्वारा आयोजन में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन 25 नवंबर को निर्धारित किया गया है।

Share:

Leave a Comment