enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जिला चिकित्सालय में 30 जून तक प्रतिदिन आयोजित होगा रक्तदान शिविर.....

जिला चिकित्सालय में 30 जून तक प्रतिदिन आयोजित होगा रक्तदान शिविर.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रास सोसाइटी रवीन्द्र कुमार चौधरी ने मानव हित एवं रोगियों के कल्याण में आम जनता से स्वेच्छा से रक्तदान करने की अपील की है। कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के कारण स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित नही किए जा रहे हैं इसलिए रक्तदाताओं की सुविधा के लिए जिला अस्पताल में प्रतिदिन 30 जून तक रक्तदान करने की व्यवस्था बनाई गयी हैं।

कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि थैलेसीमिया, हीमोफीलिया, कैंसर रोगों एवं जटिल प्रसव के समय भर्ती महिलाओं को रक्त की जरूरत होती है। रक्तदाता अपने अथवा अपने परिवार के सदस्यों के जन्म दिन तथा अपने पूर्वजों एवं महापुरुषों की पुण्यतिथि पर रक्तदान कर सकते हैं। जो व्यक्ति 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु वर्ग का हो, वह नियमित अन्तरात में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से शरीर कई गंभीर रोगों से बचाव में सक्षम हो जाता है। रक्तदान से किसी तरह की शारीरिक दुर्बलता नहीं आती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, आपका थोड़ा सा रक्त किसी का जीवन बचा सकता है। आमजन स्वेच्छा से रक्तदान करके गंभीर रोगियों के प्राण बचाने में सहयोग प्रदान करें। रक्तदाताओं को उक्त आशय का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा।

कलेक्टर श्री चौधरी ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रबुद्धजनों से अपील की है कि अधिक से अधिक रक्तदान कराने का प्रयास कर सक्रिय योगदान प्रदान करें।

Share:

Leave a Comment