enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मेल नहीं खा रहे कलेक्टर व सीधी सीएमएचओ के आंकड़े,55 से 11 हुई गिनती....

मेल नहीं खा रहे कलेक्टर व सीधी सीएमएचओ के आंकड़े,55 से 11 हुई गिनती....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- अब तक सुरक्षित बचे सीधी के दागदार होने के पीछे कि कहानी अब धीरे धीरे साफ हो रही है साथ ही जिले के स्वास्थ्य अमले कि लीपापोती भी उजागर हो रही है। जी हां कोल्हूडीह निवासी बंशबहोर साकेत के कोरोना पाज़िटिव पाएं जाने के बाद स्वास्थय अमले ने जारी बुलेटिन में संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वालों का आंकड़ा 11 ही बताया है जबकि बुरहानपुर कलेक्टर द्वारा जारी लेटर इस संख्या को आधा सैकड़ा से ऊपर लेकर जा रहा है।

बता दें कि जिले में कोरोना पाज़िटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य अमले के साथ आम जन में भी खलबली मची हुई है,लोग टकटकी लगाए स्वास्थ्य अमले व प्रशासन कि दी जाने वाली जानकारी व नियमों की ओर देख रहे हैं लेकिन जिले में आए मरीज के संबंध में स्वास्थय अमले कि जानकारी कहीं न कहीं अधूरी,अपृष्ट व भ्रमित करने वाली प्रतीत हो रही है।एक ओर सीधी के स्वास्थ्य अमले के मुखिया द्वारा पूरी सतर्कता का दम भरा जा रहा है तो वहीं जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है, सीधी सीएमएचओ द्वारा संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले लोगों कि संख्या महज 11 ही बताई है लेकिन बुरहानपुर कलेक्टर कि माने तो उक्त व्यक्ति के साथ 55लोगो को सीधी के लिए रवाना किया गया था, साथ ही बुरहानपुर कलेक्टर द्वारा सभी श्रमिकों के नाम समेत पूरी सूची जारी कि गई है।

अब देखने वाली बात यह है कि रेड जोन मुंबई से ग्रीन जोन सीधी तक का सफर तय करने वाले बंशबहोर साकेत के संपर्क में कितने लोग आए,और सीधी में कहां कहां गए प्रशासन व स्वास्थ्य अमला इसकी पड़ताल करेगा या अधूरे आंकड़ों से महज लोगों को गुमराह करेगा...?

Share:

Leave a Comment