सीधी(ईन्यूज एमपी)- रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेस सरकार के खनिज मंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए कहा है की सिंधिया की निगाहें कहीं और है और निशाना कहीं और इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि कहीं पर निगांहें , कहीं पर निशाना। बता दें कि हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रदेश में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए बयान दिया था जिसे लेकर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सीधी जिले के बहरी में आयोजित विभिन्न 85 करोड़ की लागत के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में कहा इतना ही नहीं श्री जायसवाल ने कहा कि ज्योतिराज सिंधिया महत्वाकांक्षी हैं प्रदेश सरकार को खनिज से करोड़ों का राजस्व मिल रहा है। एवं ग्रामीण ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने खुद पर लगे हुए बयानों को निराधार बताया है बता दें कि कुछ दिनों पहले सपा के एक विधायक ने पटेल पर रिश्वत लेने का बयान दिया था।