सीधी(ईन्यूज एमपी)-आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2019 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह तथा पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद तथा अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन उपस्थित रहें। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी मतदान केन्द्रों में आधारभूत सुविधाओं पेयजल, शौचालय, बिजली, दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के लिए रैम्प आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मतदान केन्द्रों को सुगम बनाने के निर्देश दिए जिससे सभी मतदाता सहज एवं निर्बाध रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। कलेक्टर ने मतदान केन्द्रों के सामनें मतदान केन्द्र के संबंध में सभी आधारभूत जानकारियां निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्पष्ट रूप से अंकित करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक श्री नायक ने मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया जिससे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराया जा सकें।