सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज भाजपा के करीब तीन हजार नेता व कार्यकर्ता जिला कार्यालय का घेराव कर गिरफ्तारी देंगे इस आशय की जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश मिश्र द्वारा दी गई है उन्होंने बताया है कि कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों, युवाओं और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ निरंतर की जा रही धोखाधड़ी, जनकल्याण की योजनाओं को बंद करने के षडयंत्र तथा केन्द्र की योजनाओं का प्रदेशवासियों को लाभ लेने से रोकने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी आज 9 मार्च को दोपहर 11.30 बजे प्रदेशव्यापी धिक्कार आंदोलन करेगी। जिसके तहत सभी जिलों में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे। श्री मिश्र ने बताया है की सीधी जिले में धिक्कार आंदोलन का नेतृत्व पूर्व केन्द्रीय मंत्री / सांसद फग्गनसिंह कुलस्ते करेंगे उन्होंने बताया है की प्रदेश सरकार को उसकी वादा खिलाफी के प्रति हम बार-बार आगाह कर रहे है। लेकिन सरकार मध्यप्रदेश की जनता को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। कई बार सरकार से किसानों की कर्जमाफी जैसे वादों पर अमल करने का आग्रह किया, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगी। प्रदेश के नागरिकों की उपेक्षा भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी, इसीलिए पार्टी ने आगामी 9 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर कार्यालयों के घेराव का निर्णय लिया है।जिसके तहत सीधी जिले में भी करीब तीन हजार कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव करेगे व गिरफ्तारी देंगे|