enewsmp.com
Home सीधी दर्पण टीआई आदित्य सीधी के लिये भारमुक्त , मझौली ने दी बिदाई ....

टीआई आदित्य सीधी के लिये भारमुक्त , मझौली ने दी बिदाई ....

मझौली(ईन्यूज एमपी):-पुलिस थाना मझौली में पदस्थ नगर निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह का स्थानांतरण सिटी कोतवाली सीधी के लिए हो गया। जिनका विदाई समारोह कार्यक्रम थाना में आयोजित किया गया। जहां एसडीओपी एवं थाना के समस्त स्टाफ के साथ क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं मीडिया के लोगों की मौजूदगी में विदाई समारोह संपन्न हुआ।

अपने उद्बोधन में एसडीओपी द्वारा इसे विभागीय प्रक्रिया बताते हुए कहा कि पुलिस कर्मचारी के काम करने का तरीका ,उसका व्यवहार स्थानांतरित नहीं होता है। इसलिए प्रयास होना चाहिए कि हम जहां भी रहे लोगों के बीच में अपनी अच्छी छाप छोड़कर जाएं। फिर भी विदाई एक भावुक पल होता है।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार राजकुमार तिवारी द्वारा नगर निरीक्षक के कार्य काल को याद करते हुए कहा गया कि विदाई शब्द ही भावना से भरा होता है।और यह पल भी बहुत ही भावुक होता है। खासकर ऐसे अधिकारियों के विदाई में जिन्होंने परिवार का सदस्य बन कर सहयोगी के रूप में स्वयं को आमजन के बीच स्थापित किया हो।यह विभागीय प्रक्रिया है जिससे हर अधिकारी कर्मचारी को गुजरना पड़ता है। विधानसभा चुनाव थाना प्रभारी के लिए चुनौती का कार्य होता है। जो आप के कार्यकाल में अच्छे से संपादित किया गया।वहीं विभाग का सूत्र" रोते आओ हंसते जाओ" को आप के द्वारा अपने कार्यों से परिभाषित किया गया। जिसे क्षेत्रीय जन हमेशा हमेशा याद रखेंगे। वहीं के उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए क्षेत्रीय जनों की तरफ से विदाई की शुभकामना दिए।इसके पूर्व स्वल्पाहार के साथ विदाई हो रहे नगर निरीक्षक को गणमान्य नागरिकों व स्टाफ के द्वारा माल्यार्पण से स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में नगर निरीक्षक द्वारा कहा गया कि उनका दूसरा कार्यकाल यहाँ के लिए अच्छा रहा। मीडिया एवं क्षेत्रीय जनों का सुझाव एवं सहयोग मिलता रहा। नतीजन थाना में चल रही व्यवस्था को 15 दिन के अंदर ही स्टाफ के सहयोग से उसे बेहतर रूप में लाकर व्यवस्थित किया गया जिससे थाना और पुलिस के प्रति लोगों में एक अच्छा विश्वास पैदा हुआ।यही उनके कार्य करने का तरीका रहा जिसमें स्टाफ और अधिकारियों का पूरा आत्मिक सहयोग मिलता रहा है।और सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए आश्वस्त किया गया कि हम सिटी कोतवाली में पदस्थ हैं।पुलिस थाना मझौली से जिस तरह उन्हें सहयोग और अपनापन मिलता रहा उसके लिए अपना सहयोग वे देते रहेंगे।विदाई करने वालों में शामिल अभयराज सिंह "भइया",व्यंकट रमण सिंह चंदेल,व थाना स्टाफ द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर विदाई की गई।

Share:

Leave a Comment