भुईमाड (ईन्यूज एमपी) सीधी जिले के आदिवासी बिकासखंड कुशमी के गैवटा में बाबा महाराज में हर सालों की भाँति इस साल भी महाशिवरात्री के दिन से ही कीर्तन, भजन, की शुरुआत हुई और 24 घण्टे तक कीर्तन भजन चलता रहा, और इस शुभ अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया था जिसमे स्थानीय दुकानदारों खरीददारों में काफी खुशी का नजारा नजर आया। महाशिवरात्री के दूसरे दिन विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया जंहा ग्रामीणों के साथ क्षेत्रीय विधायक कुंअर सिंह टेकाम और अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही । यहाँ पर विशाल भण्डारा विगत तीन वर्षो से चलता आ रहा है, इसके साथ ही हर बुधवार को शिवचर्चा का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें करीब 200 के ऊपर महिलायें, पुरूष शामिल होते हैं, इतना ही नहीं इस भण्डारे में देवरी गांव के युवा वर्ग के लोग की काफी सहयोग दिखाई दे रहा था, देवरी गांव के युवा वर्गो ने एक टीम बना रखी है, जिसमे युवा लोग शामिल हैं, और साथ उसका नाम भी रखे हैं नव युवक समिति देवरी, युवा समिति के लोगों ने, भण्डारे में आये हुए लोगों को बनाने और खिलाने का जिम्मा खभाल रखा था, इस कार्यक्रम में सहयोग करने बालें जल उपभोक्ता संस्था कोठार के अध्यक्ष ज्ञानेद्र तिवारी/ पिता राजेन्द्र प्रसाद तिवारी के द्वारा काफी सहयोग किया गया था, एवं छः ग्राम पंचायतो केशलार, करैल, भुईमाड, गैवटा, सोनगढ, अमरोला इन छः ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायको ने भी मदद किये, एवं छः शासकीय उचित मूल्य दुकानों बालों ने मदद किया, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हंसलाल यादव ने भी मदद किया, एवं गांव बालों का भी काफी मदद रहा, भंडारे में आये हुए लोगों में महाप्रसाद ग्रहण कर लोगों के मन में एक अलग खुशी नजर आ रही थी, इस मेले में करीब ग्यारह हज़ार पब्लिक ने महाप्रसाद ग्रहण किया, लोगों का मानना है कि बाबा महाराज मे जो अपनी कामना लेकर आता है, बाब महाराज में उसकी मनोकामना पूर्ण होती हैं, सिपाही लाल यादव नामक व्यक्ति हर रोज खासतौर पर नजर रखता है, इस कार्यक्रम क्या छोटे क्या बडे सभी ने एक साथ मिलकर बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण किया, इस कार्यक्रम में भुईमाड पुलिस की ने सुरक्षा के मद्देनजर भुईमाड पुलिस नजर आई , भण्डारे में सबसे पहले कन्याओ को भोजन कराया गया, इस अवसर पर पधारे कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि श्यामवती सिंह, जल उपभोक्ता संस्था कोठार के अध्यक्ष ज्ञानेद्र तिवारी के साथ साथ सरई के भी कुछ लोग पहुचे थे ।