सीधी (सचीन्द्र मिश्र)-जिले मे संचालित पूर्व मंत्री जगंन्नाथ सिंह का फ्यूल पंप सडक निर्माण कर रही कंपनी की लापरवाही के चलते इन दिनो बंद पडा हुआ है,संचालक द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर कई बार प्रशासन व विभाग से शिकायत भी की गई लेकिन कोई हल नही निकला है। कहते है कि दुनिया मे हर व्यक्ति चढते सूर्य को सलाम करता है,ऐसा ही एक वाक्या सीधी जिले मे देखने को मिल रहा है,भाजपा के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री जंगन्नाथ सींह के द्वारा सीधी जिले मे संचालित जोरशाह फ्यूल स्टेशन सालो से बंद पडा हुआ है,कारण सीधी से सिगरौली तक रोड बनाने वाली कंपनी ने फ्यूल स्टेशन की जमीन तो ले ही ली साथ मे फ्यूल स्टेशन के सामने बनने वाली सडक की उंचाई इतनी अधिक कर दी की वाहनो को फ्यूल स्टेशन जाने मे समस्या होने लगी साथ ही कंपनी द्वारा फ्यूल स्टेशन तक वाहनो के आने जाने हेतु भी कोई व्यवस्था नही की गई, जिसकी फरियाद लेकर फ्यूल स्टेशन संचालक आये दिन दफ्तरों के चक्कर काट रहे है पर समस्या का निदान नही हो पा रहा है। अब अगर गौर करे तो ये उन्ही जगंन्नाथ सिंह का पेट्रोल पंप है जिनकी जिले मे ही नही प्रदेश मे बडी धाक थी,आदिवासी कोटे से मंत्री रहे जगंन्नाथ सिंह ने सिंगरौली मे उद्योगों कि जाल बिछा दिया था,इतना ही नही जिले के वर्तमान मे जो दिग्गज नेता है कभी न कभी उनके कृपापात्र रहे है लेकिन वर्तमान मे आज उन्ही जगंन्नाथ सिंह के परिजनों को सहायता के लिये कोई आसरा नही मिल रहा है,न तो किसी नेता का सपोर्ट मिल रहा है न ही कोई प्रशासनिक अधिकारी इनकी बात सुनने को राजी है,धीरे-धीरे जोरशाह का जोर पस्त होता जा रहा है।