सीधी/भुईमाड(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में बारिश का दौर ख़त्म होते ही किसानों की चिंता बढ़ गयी है| एक ओर जहाँ कड़ी धुप में धान की फसल सूख रही है वहीँ दुसरी ओर विजली विभाग भी किसानों के जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है| बारिश की ताक में बैठे किसान जहाँ चिंतित हैं वहीँ जिन किसानों के पास मोटर पम्प है वह भी विजली विभाग की मेहरबानी से धान को सूखने से बचाने के लिए बेबस ही नजर आ रहे हैं| इसका ताजा मामला भुईमाड पंचायत के कठौतिया गांव में सामने आया है, जहाँ ट्राँसफार्मर जलने से धान की फसल नष्ट होती नजर आ रही है और बच्चों के पढाई पर भी इस असर पड रहा है| लोगों का कहना है कि अगर अब बारिश नहीं हुई तो हमारी फसलें नष्ट हो जायेंगी लेकिन बिजली विभाग ने अगर समय पर ट्राँसफार्मर बदल दिया तो हम लोगों की मेहनत बेकार नही जायेगी| ग्रामीणों ने बताया की हम लोगों के द्वारा विगत एक साल पहले भी इस ट्राँसफार्मर के बारे मे विभाग के अधिकारियों से ट्राँसफार्मर जलने की सूचना दी थी,विभाग ने तो कही से पुराना ट्राँसफार्मर ला के लगा दिए जिससे थोड़ी बहुत बिजली मिल जाती थी| लेकिन अब कुछ दिनों पहले यह भी पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया है| ग्रामीणों का कहना है की इस ममले में जब जे.ई. से बात की जाती है तो वे इस ओर ध्यान ही नहीं देते| इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन में भी लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी है| जिसके चलते अब ग्रामीणो में सीएम हेल्पलाइन पर भी भरोसा उठने लगा है|