सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में अतिक्रमणकारियो के ऊपर अब प्रशासन की नजरे तेज हो गयी है सरकारी जमीनों पर अवैध रूप से काबिज माफियाओ की अब खैर नही है,सरकारी जमीन के साथ साथ शासकीय सम्पतियो पट कब्ज़ा जमा कर बैठे दबंगों की अब प्रशाशन ने खोज खबर लेनी शुरू कर दी है| सीधी जिले में शासकीय जमीनों व नदी नालो को अपने कब्जे में लेकर बैठने वालो की एक बड़ी फ़ौज है गहनता से देखे तो सरकारी सम्बत्ती के एक बड़े हिस्से को एन अतिक्रमंकरियो ने अपने कब्जे में ले अ है हलाकि शहर में अतिक्रमण करने वालो पर समय समय पर प्रशासन कार्यवाही करता रहा है लेकिन कुछ ऐसे भी भूपति है जिनके पास पर्याप्त ससाधन होते हुए भी सरकारी संपत्ति का मोह इन्हे जकड़े हुए है जिन पर प्रशासन की नजरे अब तक नही थी या ये कहे की अब तक परदे के पीछे छुपे हुए थे लेकिन हाल ही में जिले के सूखे नाले के एक भाग पर हुए अतिक्रमण का प्रकरण प्रकाश में आने के बाद सजग हुए प्रशासन ने अन्य अतिक्रमण की चपेट में आई सम्पतियो का विवरण भी लेना शुरू कर दिया है, जिसके चलते अब अतिक्रमण कर अपनी बादशाहत दिखने वालो के बुरे दिन शुरू हो गए है| एक ओर जहां प्रशासन जिले के बीचो बीच बहने वाले सूखे नाले का कायाकल्प करने में लगी है वही सूखे नाले पर जगह जगह अतिक्रमण है शहर के बीचो बीच जहां कुछ लोगो द्वारा अवैध निर्माण करा लिए गए है वही अंतिम छोर से पहले नाले के किनारे के भूस्वामियो द्वारा नाले के रूप को परिवर्तित कर अपने हद में ले लिया गया है अब देखना है की जहां पर प्रशासन ने अभी तत्काल जमीन को सरकारी घोषित कर अतिक्रमण की चपेट से मुक्त कराया है उसके महज चंद कदमो आगे कुछ अन्य भू स्वामी भी है जिनके द्वारा नाले का स्वरुप पूरी तरह परिवर्तित कर नाले को जमीन का रूप दे दिया है के विरुद्ध भी जाँच होती है या नही