सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- जिले में होने वाले जल उपभोक्ता संथा के चुनावों से पहले ही मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर व्यापक फर्जीबाड़ा जारी है| जिले के विभिन्न हिस्सों से इन फर्जीवाड़े के विरूद्ध अब अबाजें भी उठनी शुरू हो चुकी हैं| इस संवंध में आज एक किसान द्वारा कलेक्टर दिलीप कुमार को शिकायती ज्ञापन भी शौंपा गया है| जिले में जल उपभोक्ता संथा के चुनावों में व्यापक घोटाले की यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी लगातार कई बार चुनावों के मद्देनजर उम्मीदवारों द्वारा फर्जी वोटरों के नाम जुड़वाने के मामले सामने आ चुके हैं| जल उपभोक्ता संथा में चुनाव लड़ने बाले उम्मीदवार पटवारी व अधिकारीयों की मिलीभगत से फर्जी वोटरों के नाम लगातार जुड्वाते रहे हैं| जिसमें कई बार तो किसी को भनक भी नहीं लग सकी| अगर बात की जाए इस प्रकार के मामलों की तो आज रामपुर नैकिन अंतर्गत जमुनिहा नंबर 2 में अवैध व नियम विरूद्ध बटवारे के आधार पर निर्वाचन सूची में फर्जी नाम जोड़ने की शिकायत कलेक्टर से की गयी है| इससे पहले बढौरा में भी इस प्रकार का मामला सामने आ चूका है|