सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के जनपद पंचायत रामपुरनैकिन की ग्राम पंचायत मडवा में सचिव की मनमानी के चलते अधिकांश विकास कार्य कागजो तक सिमट कर रह गए हैं , वास्तविकता धरातल पर कुछ रता पता ही नही है|जिससे परेशान ग्रामीणों ने से जाँच की मांग की है । बता दें कि ग्राम पंचायत मडवा के तत्कालीन सचिव द्वारा मनमानी तौर से पंचायत के विकाश के लिए विभिन्न मदों से स्वीकृत निर्माण कार्य कराये गये हैं जिनमे अधिकांश राशियों का आहरण तो कर लिया गया है लेकिन काम नही कराया गया है, जो एकाद काम शुरू भी किये गए है वे सालो से अधूरे पड़े है, जबकी राशि का आहरण कर लिया गया है| ग्राम पंचायत मडवा से स्वीकृत समस्त विकास कार्यो की बात करे तो केवल 30 प्रतिशत ही हुए है बाकी का कुछ का रता पता ही नही है |बात करे विधायक निधि से स्वीकृत अर्जुन भवनों की, गल्ला गोदाम, आगनवाडी भवन जो अभी तक या तो बने नही है या अधूरे पड़े हुए है | वही बात करे पी सी सी सडको की तो मडवा मुख्यमार्ग से मोती लाल के घर पहुँच मार्ग के नाम पर 5 लाख की राशि की निकाशी की जा चुकी है जबकी कार्य अभी भी शून्य है | इसी प्रकार पोस्ता में पी सी सी व सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख रूपये आहरित किये जा चुके है लेकिन काम.....? सचिव की मनमानी से परेशान ग्रामीणों ने कई बार शिकायत भी की लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात,न तो कोइ अधिकारी मौके पर काम का निरीक्षण करने गया और नहीं कोइ कार्यवाही हुई,जिसके चलते ग्रामीण अब दबी जुबान से जिला प्रशासन की शय पर घोटाला होने की बात कह रहे है, अब देखना होगा की इन चर्चाओ के तीव्र होने से पहले जिला प्रशासन कोई कार्यवाही करता है या नही |