enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम का, जिला चिकित्सालय में सांसद रीती पाठक ने किया शुभारंभ......

आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम का, जिला चिकित्सालय में सांसद रीती पाठक ने किया शुभारंभ......

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सांसद रीती पाठक ने कहा कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए केंद्र व प्रदेश की सरकार लगातार प्रयासरत है। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाने के लिए आयुष्मान भारत कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। इसके तहत 5 लाख रूपये तक का नि:शुल्क कैशलेस ईलाज चिन्हित हितग्राहियों को दिया जायेगा।

श्रीमती पाठक जिला चिकित्सालय में आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम के शुभारम्भ के अवसर पर लोंगों को संबोधित कर रही थी। राष्ट्रीय स्तर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया और देश की जनता को संबोधित किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के उदबोधन का सीधा प्रसारण किया गया जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहियों ने देखा सुना।

श्रीमती पाठक ने कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना विशेष तौर पर कमजोर वर्ग के लोगों के लिए हितकारी साबित होने वाली है। इसके तहत चयनित परिवारों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये तक की निशुल्क कैशलेस चिकित्सा सुविधा दी जाएगी। गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा इस योजना में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सामाजिक-आर्थिक जातिगत जनगणना में चिन्हित लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही मध्यप्रदेश में संबल योजना तथा मुख्यमंत्री खाद्य सुरक्षा योजना के हितग्राहियों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस योजना में लगभग सभी बीमारियां शामिल की गयी हैं। लगभग 1400 बीमारियों का निर्धारित पैकेज के अनुसार इलाज होगा। स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कैशलेस है, इसमें शासन द्वारा उपचार का पैसा इलाज करने वाले अस्पताल को सीधे भुगतान किया जायेगा। इसके माध्यम से रोग रहित प्रदेश की नींव रखी जा रही है। कोई भी व्यक्ति कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण इलाज कराने से वंचित ना रहेगा। प्रदेश में लगभग ढाई सौ निजी एवं शासकीय अस्पतालों को योजना में चिन्हित किया जा चुका है। इस अवसर पर सांसद श्रीमती पाठक ने जिला चिकित्सालय को पंखे भेंट करने की घोषणा की है।

सिविल सर्जन डा. एस बी खरे ने आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम योजना के विषय में विस्तारपूर्वक बताया तथा लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया को समझाया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में आयुष्मान कियोस्क का भी शुभारंभ किया तथा हितग्राहियों को गोल्डन कार्ड वितरित किया गया।

आयुष्मान मध्यप्रदेश निरामयम योजना के शुभारंभ के अवसर पर कलेक्टर दिलीप कुमार, उपखण्ड अधिकारी गोपदबनास के पी पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर एल वर्मा, डा राजेश मिश्रा, श्री के के तिवारी, डा देवेन्द्र त्रिपाठी सहित चिकित्सक एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment