सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, उपद्रवी गतिविधियों के साथ अन्य निर्वाचन संबंधी विषयों पर कलेक्टर सीधी दिलीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती जिले कोरिया के कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला से विगत दिवस फारेस्ट रेस्ट हाउस जनकपुर में चर्चा की। बैठक में शरारती एवं उपद्रवी गतिविधियों पर कड़े नियंत्रण का निर्णय लिया गया। छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर स्थैतिक चेकपोस्ट द्वारा निगरानी करने का निर्णय लिया गया जहां पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे। इसके साथ ही पैदल आवागमन के मार्गो पर भी सतत निगरानी रखी जायेगी। किसी भी प्रकार के अवैध मदिरा, सामग्री एवं उपद्रवी व्यक्तियों के आवागमन पर नियंत्रण रखा जायेगा तथा इनके अवैध परिवहन पर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। बैठक में सीमा से निकटवर्ती मतदान केन्द्रों के स्थानीय राजस्व, पुलिस, वन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को सतत संपर्क में रहने के निर्देश दिए गए हैं जिससे किसी भी अप्रिय स्थिति से संयुक्त प्रयास से कड़ाई से निपटा जा सके। बैठक में दोनो जिले के सीमावर्ती उपखण्ड के राजस्व, पुलिस, वन तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।