enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अबैध रेत लोड कर रहा ट्रेक्टर धराया, पथरौला पुलिस की कार्यवाही......

अबैध रेत लोड कर रहा ट्रेक्टर धराया, पथरौला पुलिस की कार्यवाही......

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):-मझौली थाना अन्तर्गत पुलिस चौकी पथरौला के नारो मे लेदहा नाला से अबैध रुप से रेत लोड कर रहे एक महिन्द्रा डी आई ट्रेक्टर को मुखबिर से सूचना उपरांत पथरौला पुलिस ने धर दबोचा।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह तकरीबन ग्यारह बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की एक महिन्द्रा ट्रेक्टर लाल कलर का लेदहा नाला के नारो घाट से अबैध तरीके से रेता लोड कर रहा है। जिसे संज्ञान मे लेते हुए प्रधान आरक्षक राजमणि रजक अपने हमराही स्टाप आरक्षक सुरेन्द्र बैश्य, नायक सीताराम सिंह, सैनिक जयप्रकाश तिवारी के साथ लेदहा नाला के नारो घाट पहुंचे तो ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 17/डी.4164 का मालिक सह ड्राइवर अमित उर्फ नागेन्द्र तिवारी उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम नारो ने पहले तो ट्रेक्टर सहित भागने का प्रयास किया। किन्तु असफल होने पर हाईड्रोलिक उठाकर लोड रेता डम्प करनें की फिराक में था लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेक्टर को धर दबोचा। हलांकि आधा रेत आरोपी खाली कर चुका था। ट्रेक्टर को पुलिस चौकी पथरौला मे खडा करवाते हुए आईपीसी की धारा 379, 414, एवं 21(4) खान खनिज अधिनियम की कार्यवाही करते हुए प्रकरण पंजीबद्घ कर ट्रेक्टर को जप्त किया गया है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार