सीधी(ईन्यूज़ एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने आठ पे्रट्रोल पंप संचालकों को अनुज्ञप्ति की शर्तो का उल्लंघन करने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। कलेक्टर श्री कुमार ने सुनैना सिंह प्रोपाईटर मेसर्स शारदा फिलिंग स्टेषन कंजवार, सूर्य प्रताप सिंह प्रोपाईटर मेसर्स जोरषाह फिलिंग स्टेषन जोगीपुर, शोभनाथ गुप्ता प्रोपाईटर मेसर्स कमल फिलिंग स्टेषन अधियार खोह, गजराज सिंह प्रोपाईटर मेसर्स चंदेल फिलिंग स्टेषन अमिलिया, मनोज कुमार सिंह प्रोपाईटर मेसर्स एस.के. फिलिंग स्टेषन बंजारी, अमित द्विवेदी प्रोपाईटर मेसर्स श्रीराम फिलिंग स्टेषन डढ़िया और चन्दन दुवे प्रोपाईटर मेसर्स वनस्थनी किसान सेवा केन्द्र मडवास को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। कलेक्टर श्री कुमार ने उक्त प्रोपाईटरों द्वारा म.प्र. मोटर स्पिरिट तथा हाई स्पीड डीजल (अनुज्ञापन तथा नियंत्रण) आदेष 1980 के तहत फुटकर विक्रय के लिए जारी अनुज्ञप्ति की शर्तोे का उल्लंघन करने पर, जो कि दण्डनीय अपराध है, के लिए कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है। उन्होंने संबंधित व्यक्तियों को 08 अक्टूबर 2018 को स्वतः उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के निर्देष दिए हैं।