enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में पी.सी.वी. टीकाकरण की प्रगति देख नाराज हुए कलेक्टर....डॉक्टरो और कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

सीधी: स्वास्थ्य समीक्षा बैठक में पी.सी.वी. टीकाकरण की प्रगति देख नाराज हुए कलेक्टर....डॉक्टरो और कर्मचारियों पर गिरेगी गाज

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि अभियान चलाकर लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करें। कलेक्टर श्री कुमार ने घरों में हो रहे प्रसव पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देष दिए कि जिले में शत्-प्रतिषत संस्थागत प्रसव किया जाना सुनिष्चित करें। उन्होंने विगत 01 अप्रैल 2018 से षिषु एवं मातृ मृत्यु की समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देष दिए हैं, जिससे आगे सकारात्मक कदम उठाते हुए इनमें कमी लाई जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.एन. वर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. एस.बी. खरे सहित बी.एम.ओ एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री कुमार ने अभियान चलाकर टीकाकरण करने की निर्देष दिए हैं। श्री कुमार ने पी.सी.वी. टीकाकरण की प्रगति कम होने पर चिंता व्यक्त करते हुए टीकाकरण में गति लाने के निर्देष दिए हैं। उन्होंने टीकाकरण एंव अन्य कार्यों में लापरवाही करने वाले डाॅक्टरों एवं कर्मचारियांे के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देष दिए हैं।

श्री कुमार ने कहा कि 23 सितम्बर से आयुष्मान भारत योजना प्रारम्भ हो रही है इसका लाभ सुनिष्चित करने के लिए सभी पात्र हितग्राहियों को पंजीकृत करना सुनिष्चित करें तथा पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को संबल योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित करना सुनिष्चित करें।

षिकायतों का समय सीमा में निराकरण सुनिष्चित करें- कलेक्टर श्री कुमार ने सी.एम. हेल्पलाइन, जनसुनवाई तथा समाधान में षिकायतों के निराकरण के समीक्षा करते हुए निर्देष दिए कि षिकायतों को एल-1 स्तर पर ही अनिवार्य रूप से निराकृत किया जाना सुनिष्चित करें। हितग्राहियों को समय पर प्रसूती सहायता, जननी सुरक्षा येाजना एवं परिवार कल्याण योजना अंतर्गत भुगतान किया जाना सुनिष्चित करें।

Share:

Leave a Comment