enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: टी.ए. मेडिकल एवं जी.पी.एफ. की स्वीकृतियां तथा भुगतान होंगे आॅनलाईन........

सीधी: टी.ए. मेडिकल एवं जी.पी.एफ. की स्वीकृतियां तथा भुगतान होंगे आॅनलाईन........

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आई.एफ.एम.आई.एस. साफ्टवेयर के नवीन परिवर्तनों से संबंधित प्रषिक्षण में संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा रीवा डी.आर. महोबिया ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को बताया कि टी.ए., मेडिकल एवं जी.पी.एफ अग्रिम तथा पार्ट फायनल से संबंधित स्वीकृतियां तथा आहरण एवं भुगतान दिनांक 15 सितंबर 2018 से पूर्णतः आॅनलाईन होगा। दिनांक 14 सितम्बर 2018 के पष्चात् उक्त स्वीकृतियों से संबंधित कोई भी देयक आॅफ लाइन पास नहीं किया जा सकेगा।

प्रषिक्षण में जिला कोषालय अधिकारी आर.डी. चैधरी, संभागीय प्रोग्रामर जे.पी. तिवारी, जिले के आहरण एवं संवितरण अधिकारी, सहायक कोषालय अधिकारी अभयराज सिंह, सहायक पेंषन अधिकारी समीर श्रीवास्तव सहित लेखा का कार्य करने वाले विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहें।

प्रषिक्षण में आनलाइन आवेदन, स्वीकृत तथा आहरण एवं भुगतान की संपूर्ण प्रक्रिया को विस्तृत रूप से समझाया गया। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शंकाओं एवं समस्याओं का समाधान किया गया।

नवीन पेंषन योजना संबंधी प्रषिक्षण संपन्न - दिल्ली से आये प्रषिक्षक सुमित आनन्द द्वारा नवीन पेंषन योजना संबंधी प्रषिक्षण प्रदान किया गया। श्री आनन्द ने बताया कि नवीन पेंषन योजना में सम्मिलित होने के लिये किन प्रक्रियाओं का पालन करना पड़ता है, उनके द्वारा किऐ जा रहे भुगतान को फंड मैनेजर द्वारा कैसे निवेष किया जाता है तथा रिटायरमेंट के बाद किस प्रकार पेंषन का भुगतान किया जाता है। उन्होंने पूरी प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक बताते हुए अधिकारियों कर्मचारियों के शंकाओं का समाधान किया।

Share:

Leave a Comment