enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: पेड़ से टकराई डायल-100, तीन पुलिसकर्मी ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर......ज़िला चिकित्सालय में ईलाज जारी...

सीधी: पेड़ से टकराई डायल-100, तीन पुलिसकर्मी ज़ख़्मी, एक की हालत गंभीर......ज़िला चिकित्सालय में ईलाज जारी...

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- ज़िले के बहरी थाना अंतर्गत तैनात एक डायल १०० वाहन पेड़ से टकरा गया, जिसमें सवार तीन पुलिसकर्मी ज़ख़्मी हो गये हैं। सभी घायलों को जानकारी के बाद आनन फ़ानन में ज़िला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जिसमें से एक की हालत नाज़ुक बनी हुयी है।

मिली जानकारी के अनुसार बहरी थाने के इवेंट पर यह वाहन तरका गाँव गया था तभी यह हादसा हो गया और वाहन पेड़ से जा भिड़ा। हादसे में ड्राइवर अतुल यादव सहित बहरी थाने का ड्राइवर ज़ख़्मी है जबकि आरक्षक अनिल धुर्वे की हालत गम्भीर है। फ़िलहाल सभी घायलों का इलाज ज़िला चिकित्सालय में जारी है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार