सीधी(ईन्यूज एमपी)- भारतीय जनता पार्टी चुरहट विधानसभा का वृहद कार्यकर्ता सम्मेलन आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय, स्टेडियम रामपुर नैकिन में संपन्न हुआ| इस दौरान भाजपा के पच्छिम बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुये| कार्यक्रम के बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की, चर्चा के दौरान शुरू से ही उनके निशाने पर कांग्रेस रही| उन्होंने पत्रकारों के साथ चर्चा में मोदी सरकार की योजनायों का जहाँ एक ओर गुणगान किया वही दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी पर जमकर बरसे| इस दौरान एससी-एसटी एक्ट संशोधन के मामले में वे पत्रकारों के सवालों का गोल मटोल जबाब देते नजर आये, उन्होंने इस मामले में कहा की यह कानून भाजपा ने नहीं बनाया यह पहले से ही कांग्रेस द्वारा बनाया गया था|उन्होंने कहा की इस बिल में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है, यह बिल वैसे ही लागू किया गया है जैसा पहले था| उन्होंने कहा की यह देश को बांटने वालों की साजिश है, इससे कुछ भी हांसिल नहीं होगा| उन्होंने कहा की ये जो सोशल मीडिया और हर जगह अफवाह फैलाई जा रही हैं वह देश बाँटने की कोशिश हैं| श्री विजयवर्गीय से जब शिवराज द्वारा दिए गए बयान कोई माई का लाल आरक्षण नहीं समाप्त कर सकता, को लेकर चल रही सवर्णों की नाराजगी के संवंध में उनसे पुछां गया की क्या इस बयान के बाद भी आपको सवर्ण वोट देंगे? इस मामले मे उन्होंने कहा की वोट एक अलग मामला है, वोट इन छोटी मोटी बातों से नहीं दिया जाता, वह एक अलग नजरिया से मिलता है| इस बयान के बाद सवर्ण समाज के आहात होने के मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की विकास से ही बोट मिलते हैं, कुछ नेता इस मामले में अफवाह फैला रहे हैं लेकिन समाज इससे बिचलित नहीं होता| इस प्रश्न पर की अजय सिंह राहुल के गढ़ में भाजपा कैसे फतह हासिल करेगी उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को अहंकारी बताते हुए कहा की उनका अहंकार जनता तोड़ेगी | सीधी में सीएम के ऊपर किये गए हमलों और विरोध प्रदर्शनों पर उन्होंने कहा की हमारे यहाँ संस्कार की राजनीती हैं, लेकिन इस मामले पर दाग जो सीधी में लगा है उसको लेकर मैं शर्मिंदा हूँ|