enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एसपी ऑफिस सीधी में पुलिस अधिकारीयों को सायबर एक्सपर्ट ने दी ट्रेनिंग....डिजिटल अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

एसपी ऑफिस सीधी में पुलिस अधिकारीयों को सायबर एक्सपर्ट ने दी ट्रेनिंग....डिजिटल अपराधियों पर कसेगा शिकंजा

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- एसपी ऑफिस सीधी में आज एसपी तरुण नायक की उपस्थिति में साइबर एक्सपर्ट द्वारा 25 पुलिसकर्मियों को एक दिवसीय सायबर प्रशिक्षण दिया गया|

इस प्रशिक्षण में फ़िलहाल के समय में होने वाले सायबर अपराधों को लेकर चर्चा की गयी और उससे निपटने की ट्रेनिंग दी गयी| एक्सपर्ट द्वारा पुलिस के अधिकारीयों को जनता के साथ होने वाली एटीएम फ्राड, फोन कॉल करके एटीएम नंबर पूंछकर खाते से राशि निकालने से संवंधित फ्राड एवं व्हाट्सएप्प जैसी सोशल मीडिया में फैलाये जाने वाले आपराधिक संदेशो और पोस्टरों पर चर्चा की गयी व इससे निपटने की जानकारी दी गयी|
सायबर एक्सपर्ट द्वारा पुलिस के अधिकारियो को यह भी जानकारी दी गयी की कैसे इस प्रकार के फ्राड करने वालों को आसानी से ट्रैक करके पकड़ा जाये |

इस प्रशिक्षण से जिले की पुलिस अपराधियों को ट्रेस करने में जहाँ एक ओर सक्षम होगी वहीं दुसरी ओर सायबर क्राइम के अपराधियों को सजा दिलाने में भी मदद मिल सकेगी|

प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद एसपी तरुण नायक ने सायबर एक्सपर्ट को स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा द्वारा आभार प्रकट किया गया|

Share:

Leave a Comment