enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: स्वीप गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

सीधी: स्वीप गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर भारत निर्वाचन आयोग से समय-समय पर चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान तथा जिला स्तर पर एवं विधानसभा स्तर पर स्वीप कार्यक्रम के पर्यवेक्षण तथा क्रियान्वयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, जिला परियोजना समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान सीधी, जिला प्रबंधक ग्रामीण अजीविका मिशन सीधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद सीधी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग सीधी को सहायक नोडल अधिकारी स्वीप नियुक्त किया है।
इसके साथ ही दिव्यांग जनों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता एवं जागरूकता के लिए उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग जिला सीधी को जिला स्तरीय एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को विधानसभा स्तरीय पीडब्लूडी मतदाता के जागरूकता एवं समस्त कार्य के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के निर्देश - कलेक्टर श्री कुमार ने सभी शासकीय विभागों को निर्देश दिए है कि वे कलापथक दल सुरेन्द्र शुक्ला द्वारा आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों को आयोजित कराने में सहयोंग सुनिश्चित करें। उन्होंने गैर सरकारी विभागों एवं संस्थाओं से सहयोग की अपील की है।
उल्लेखनीय है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत कम मतदान वाले मतदान केन्द्रों में मतदान जागरूकता एवं महिला मतदान बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सामाजिक न्याय विभाग के कलापथक दल द्वारा जिला स्तर से ग्रामीण स्तर तक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें हैं।
इसके साथ ही श्री कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए है कि वे स्वीप प्लान कार्यक्रम के सुचारू रूप से वेहतर क्रियान्वयन एवं उन्मुखीकरण के लिए अपने माध्यम से विभागीय निधि से बैनर, पोस्टर तैयार करवाकर आपके समस्त विभागीय कार्यक्रमों एवं बैठकों में मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करायें तथा की गई कार्यवाही का विवरण मय फोटोग्राफ्स जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment