enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: मतदान केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें - कलेक्टर

सीधी: मतदान केन्द्रों में सभी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें - कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए तैयारियों की समीक्षा करते हुए समस्त रिटर्निंग आफीसर को निर्देश दिए है कि वे अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उनमें विद्युतीकरण, मतदान कक्षों में दो दरवाजे, मतदान केन्द्रों में पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।

कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि मतदान केन्द्र में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जायें। श्री कुमार ने मतदान केन्द्र के बाहर सभी आवश्यक जानकारियों को लिखाने के निर्देश दिए हैं।

श्री कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी मतदान केन्द्रवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं इसके साथ ही सभी मतदान केन्द्रों का नजरी नक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, रिटर्निंग आफीसर चुरहट अर्पित वर्मा, सीधी के.पी. पाण्डेय, सिहावल आर.के. सिन्हा तथा धौहनी ए.के. सिंह उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment