enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: 3 दिन के अन्दर बैनर-पोस्टर हटायें अधिकारी, पुनः लगाने वाले के खिलाफ करें कार्यवाही: कलेक्टर

सीधी: 3 दिन के अन्दर बैनर-पोस्टर हटायें अधिकारी, पुनः लगाने वाले के खिलाफ करें कार्यवाही: कलेक्टर

सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार ने सी.एम. हेल्पलाइन, जनसुनवाई तथा समाधान के शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए सभी एल-1 एवं एल-2 अधिकारियों को निर्देश दिए है कि शिकायतों का समय सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज करायें। श्री कुमार ने कहा कि आगामी सप्ताह में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर लापरवाह अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आईएएस सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

विद्यालयों का करें निरीक्षण :- कलेक्टर श्री कुमार ने विगत कुछ दिनों से जिले में कुछ विद्यालयों के नहीं खुलने संबंधी शिकायतें को दृष्टिगत रखते हुए जिला परियोजना समन्वयक तथा जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी एक सप्ताह के अंदर सभी विद्यालयों का निरीक्षण कर नियमित विद्यालय लगाया जाना सुनिश्चित करायें। इसके साथ ही श्री कुमार ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने भ्रमण के दौरान विद्यालयों का निरीक्षण कर छात्रों की उपस्थित, शिक्षकों की उपस्थित, मध्यान्ह भोजन आदि की जानकारी प्राप्त कर अवगत कराना सुनिश्चित करें।

संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत करें कार्यवाही :- कलेक्टर श्री कुमार ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी तीन दिवस के अंदर संपत्ति विरूपण अधिनियम के अंतर्गत समस्त कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। वे अपने भवन परिसर में लगे अवांछित पोस्टरों, होर्डिंग, फ्लैक्स आदि को हटाया जाना सुनिश्चित करें तथा इसके बाद यदि कोई व्यक्ति पुनः शासकीय संपत्ति को विरूपित करता है तो उसके विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर श्री कुमार ने मुख्य कार्यपालन अभियंता बाणसागर तथा गुलाब सागर को निर्देश दिए है कि वे जिले की सिंचाई संथाओं से चर्चा कर उनकी मांग अनुरूप कृषकों को सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित करें।

Share:

Leave a Comment