enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुएँ मे गिरने से बालक की मौत, पैंतालीस घंटे बाद हुंआ पोस्टमार्टम

कुएँ मे गिरने से बालक की मौत, पैंतालीस घंटे बाद हुंआ पोस्टमार्टम

पथरौला/सीधी(ईन्यूज यमपी):-आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत अमगांव के डुहुकुरिया मे शानिवार तकरीवन दो बजे ओमहरी पिता बंशलाल सिंह गोड उम्र चौदह वर्ष की कुएँ मे गिरने से मृत्यु हो गई थी। जिसका पोस्टमार्टम पैतालिस घंटे बाद डा. बिकट सिंह द्वारा किया गया। जिससे ग्रामीणों मे सरकारी व्यवस्था के प्रति आक्रोश देखा गया। घटना के संबंध मे परिजनों के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक मृतक दोपहर तकरीवन ग्यारह बजे से लापता था। तलाश करनें पर नहीं मिला तो पोडी चौकी मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। और तलाश जारी रही जब इसी बीच परिजन कुए की तरफ गये तो देखा की कुएँ के बाहर मृतक के कपडे व चप्पलें रखी हुई थी। शंका होने पर कुएँ मे तलाश की गई तो बालक की लाश मिली। जिसकी सूचना भी पुलिस चौकी पोडी मे दी गई। जिस पर चौकी प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह द्वारा मर्ग कायम कर पंचनामा तैयार करते हुए। शव पीयम के लिए भेज दिये। किन्तु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पोडी मे पदस्थ डा. बिकट सिंह के अनुपस्थिति के कारण मृतक का पोस्टमार्टम पैतालिस घंटे बाद रविवार को सुबह ग्यारह बजे हो सका। जिसके बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। बताया गया की ऐसा प्रतीत होता है कि बालक का पैर संभवतः नहाने के लिए पानी भरते समय फिसल गया और बालक कुएँ मे जा गिरा होगा।

Share:

Leave a Comment