enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ईन्यूज़ एमपी के खबर का असर: कलेक्टर ने प्राथमिक व माध्यमिक शाला मेढकी के शिक्षकों को किया सस्पेंड.....

ईन्यूज़ एमपी के खबर का असर: कलेक्टर ने प्राथमिक व माध्यमिक शाला मेढकी के शिक्षकों को किया सस्पेंड.....

सीधी(ईन्यूज एमपी) जिले के कुसमी अन्तर्गत संचालित प्राथमिक व माध्यमिक शाला मेढकी में शिक्षकों के मनमाने रवैये के मामले में ईन्यूज़ एमपी के खबर का असर हुआ है, कलेक्टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्यालय में पदस्थ दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है|

आपको बता दें ग्राम पंचायत बस्तुआ की सरपंच प्रेमवती बैगा सहित ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से विद्यालय में ताला जड़ रखा था, जिसकी खबर ईन्यूज़ एमपी ने लगातार प्रमुखता से उठाई थी| इस मामले में ग्रामीणों ने बीते चार सितंबर से अपने बच्चों को विद्यालय भेजना बंद कर दिया था। उनका आरोप था कि विद्यालय मे पदस्थ शिक्षक समय पर और रोजाना स्कूल नहीं आते और विद्यालय में सुबिधाओं का आभाव है।इस मामले में गंभीर शिकायत यह थी की छात्रों का स्तर इतना कमजोर है की आठवीं के बच्चों को किताब पढना तक नहीं आता है।

इन सभी समस्याओं से नाराज ग्रामीणों ने एकमत होकर 11 सितंबर को विद्यालय मे ताला जड़ दिया। इस मामले में ईन्यूज़ एमपी में प्रकाशित खबर के बाद सीईओ जनपद पंचायत कुसमी ने विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें विद्यालय बंद पाई गयी| इसके बाद सीईओ की रिपोर्ट पर कलेक्टर दिलीप कुमार ने लापरवाही वरतने वाली राजेश तिवारी अध्यापक माध्यमिक शाला मेढकी एवं प्रभा गुप्ता,सहायक अध्यापक मेढकी को तत्काल प्रभाव से निलम्वित करने का आदेश जारी कर दिया है|

Share:

Leave a Comment