सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उनके वोट के महत्व के विषय जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न मतदान केन्द्रों में ईवीएम तथा वी.वी. पेट के प्रदर्शन से मतदाताओं में विशेष उत्साह है। ई.वीएम तथा वी.वी. पेट मशीन में मतदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग कर उसकी प्रक्रिया को समझा। उक्त मशीनों के प्रदर्शन से लोगो को मतदान करने में आसानी होगी तथा यह उन्हे निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी करने के लिये प्रेरणा दे रहा है। इसी क्रम में विकासखण्ड कुसमी में चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया जहॉ महिला मतदाताओं को उनकी ताकत के विषय में सरल शब्दों के साथ समझाया गया। स्वीप गतिविधियों का मुख्य उद्देश्य महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाना है। इसके लिए हर स्तर पर उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है। आज मतदाता जागरूकता रथ ने सीधी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक किया तथा उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया में सकारात्मक दृष्टि के साथ भागीदारी करने की शपथ दिलायी।