enewsmp.com
Home सीधी दर्पण लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की हुई जांच, जनपद सीईओ ने बनाया निलंबन का प्रस्ताव

लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ शिकायत की हुई जांच, जनपद सीईओ ने बनाया निलंबन का प्रस्ताव

*मामला कुशमी जनपद के मेढकी विद्यालय में ताला बंदी का*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत संचालित शासकिय प्राथमिक व माध्यमिक शाला मेढकी मे पदस्थ शिक्षकों की मनमानी व लापरवाही की शिकायत ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से की गई थी। जिस पर जिला कलेक्टर दिलीप कुमार ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशमी को विद्यालय पहुंचकर शिकायत की बिंदुवार जांच करनें सहित प्रतिवेदन बनाकर प्रस्तुत करनें निर्देशित किया था। जिसके परिपालन मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशमी बुधवार को बारह बजे विद्यालय पहुंचकर सभी ग्रामीणो से विद्यालय के संचालन सहित पठन पाठन व अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। ग्रामीणों ने शिकायतों का अंबार लगा दिया। और ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत शतप्रतिशत सही पायी गई। तत्पश्चात जन शिक्षक हरीलाल साकेत द्वारा सभी उपस्थित ग्रामीणों के कथन लेते हुए जांच अधिकारी के आदेशानुसार तीनो शिक्षक जिसमें शतीष मिश्रा, प्रभा गुप्ता, और राजेश तिवारी के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव तैयार किया गया। तथा जांच अधिकारी के द्वारा ग्रामीणो को आश्वासन दिया गया कि यदि उक्त शिक्षकों के द्वारा सरकारी राशि की खयानत या गवन किया गया है तो सभी अभिलेखों की जांचकर इनके खिलाफ यफ आई आर भी दर्ज कराई जाएगी। सीईओ यस यन दुबे ने ग्रामीणो से स्कूल मे टाट, दरी, टंकी, जग, गिलास आदि दैनिक उपयोग की सामग्री अपने फंड से देने की बात भी कहा। साथ ही मध्याह्न भोजन की जिम्मेदारी भी शाला प्रबंधन समिति को सौंपी गई है। तथा ग्रामीणों को गुरुवार को सभी ग्रमीणों के समक्ष सरपंच की उपस्थिति मे ताला खोलने की हिदायत भी दी गई है।

*क्या है मामला:-बताते चले की प्राथमिक व माध्यमिक शाला मेढकी मे पदस्थ शिक्षकों की मनमानी व लापरवाही की शिकायत ग्रमीणों द्वारा प्रशासन से की जाती रही किन्तु किसी ने जांच व कार्यवाही की जहमत नहीं उठाई। जिससे ग्रामीण थक हारकर अपने बच्चों को विगत चार सितंबर से स्कूल आने से रोकते हुए पुनः एक बार प्रशासनिक अधिकारियों को शिकायती आवेदन पांच सितंबर को देते हुए जांच व कार्यवाही की मांग की गई। किन्तु फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया। तो ग्रामीण आक्रोशित हो गये। और सभी ग्रामीण आदिवासी महिला सरपंच प्रेमबती बैगा, उप सरपंच विजयकुमार सिंह, पंच श्रीकांत मिश्रा की अगुवाई मे शिक्षकों को बाहर निकालकर मंगलवार को स्कूल मे ताला जड़ दिया था। और ग्रामीणों का कहना था जब तक सक्षम अधिकारी से जांच नहीं होती है। और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है। तब तक ताला नहीं खुलेगा। शिकायत की हकीकत का जायजा लेने पहुंचे मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुशमी यस यन दुबे ने बताया कि शिकायत मे सत्यता पाई गई है। और तीनो शिक्षकों के खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव जिला कलेक्टर दिया जायेगा।

Share:

Leave a Comment