सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सीधी ने जिले की समस्त अशासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्याक एवं व्यवस्थापकों को जानकारी देकर बताया है कि वे अपनी संस्था में आर.टी.ई. के अंतर्गत निःशुल्क प्रवेषित छात्र-छात्राओं की शिक्षा सत्र 2016-17 की फीस प्रतिपूर्ति का प्रस्ताव 14 सितंबर तक आनलाइन करते हुए संबंधित नोडल अधिकारी को अग्रेषित करें । उक्त समय सीमा में प्रस्ताव प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में संस्था को फीस प्रतिपूर्ति नहीं होने की स्थिति मे जिला शिक्षा केन्द्र सीधी उत्तरदायी नही होगा। उन्होंने बताया कि विभिन्न पत्रों के माध्यम से समय-समय पर सूचित किये जाने के बावजूद कई अशासकीय शालाओं द्वारा प्रस्ताव नहीं भेजे गए है ऐसी शालाओं को अंतिम अवसर प्रदान करते हुए सूचित किया गया है। जिले स्तर पर फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही प्रगति पर है तथा तीन चरणों मे अब तक 198 शालाओं की फीस की प्रतिपूर्ति नियमानुसार की जा चुकी है। उन्होने बताया कि शिक्षा सत्र 2017-18 की फीस प्रतिपूर्ति की कार्यवाही भी शीघ्र प्रारंभ की जा रही है। नोडल अधिकारियों को निर्धारित समय में कार्यवाही के निर्देश - उन्होंने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे आगामी सात दिवस के भीतर प्रस्तावों का सत्यापन कर आनलाइन जिला परियोजना समन्वयक को अग्रेषित करें तथा अग्रेषण उपरांत उसके समस्त दस्तावेज कार्यालय जिला शिक्षा केन्द्र सीधी में जमा करना सुनिश्चित करें।