सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- जन सुनवाई में दूर-दराज के ग्रामीण अंचलो से आये 204 आवेदकों की समस्याओं को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद ने ध्यान पूर्वक सुना तथा अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवेदकों की समस्याओं का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें। जन सुनवाई में सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। जन सुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, शौचालय का भुगतान, राज्य बीमारी सहायता में लाभ दिलाने, प्रसूती सहायता, ट्रांसफार्मर जलने, सार्वजनिक रास्ता बंद होने, हैण्डपम्प खराब होने, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त दिलवाने, बी.पी.एल. मे नाम जोड़ने, निराश्रित, विकलांगता पेन्शन, जमीनी विवाद,, सीमांकन आदि सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए।