enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: कलेक्टर ने किया जल उपभोक्ता संथाओं के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त....

सीधी: कलेक्टर ने किया जल उपभोक्ता संथाओं के चुनावों के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने आदेश जारी कर जल उपभोक्ता संथाओं के आम निर्वाचन 2018 के लिए निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किये हैं।

तहसील गोपाद बनास क्षेत्रान्तर्गत समस्त जल उपभोक्ता संथाओं के लिए लक्ष्मण प्रसाद पटेल तहसीलदार गोपाद बनास को निर्वाचन अधिकारी तथा अरूण कुमार सिंह उपयंत्री जल संसाधन उपसंभाग सीधी एवं रवीन्द्र भालेकर उपयंत्री महान नहर उपसंभाग सेमरिया को सहायक निर्वाचन अधिकारी, तहसील सिहावल क्षेत्रान्तर्गत समस्त जल उपभोक्ता संथाओं के लिए मोहम्मद सिराज तहसीलदार सिहावल को निर्वाचन अधिकारी तथा आर.पी. पटेल उपयंत्री लोवर सिहावल नहर उपसंभाग अमिलिया को सहायक निर्वाचन अधिकारी, तहसील कुसमी क्षेत्रान्तर्गत समस्त जल उपभोक्ता संथाओं के लिए माईकल तिर्की तहसीलदार कुसमी को निर्वाचन अधिकारी तथा आर.पी. मिश्रा उपयंत्री जल संसाधन उपसंभाग कुसमी को सहायक निर्वाचन अधिकारी, तहसील मझौली क्षेत्रान्तर्गत समस्त जल उपभोक्ता संथाओं के लिए चन्द्रमणि सोनी तहसीलदार मझौली को निर्वाचन अधिकारी तथा देवेन्द्र नाथ मिश्रा उपयंत्री जल संसाधन उपसंभाग मझौली को सहायक निर्वाचन अधिकारी, तहसील रामपुर नैकिन क्षेत्रान्तर्गत समस्त जल उपभोक्ता संथाओं के लिए बी.एम. शुक्ला तहसीलदार रामपुर नैकिन को निर्वाचन अधिकारी तथा मनोज कुमार मिश्रा उपयंत्री लोवर सिहावल नहर उपसंभाग रामपुर नैकिन, आर.सी. माहौर उपयंत्री लोवर सिहावल नहर उपसंभाग रामपुर नैकिन तथा एस.के. शुक्ला उपयंत्री महान नहर उपसंभाग सेमरिया को सहायक निर्वाचन अधिकारी, तहसील चुरहट क्षेत्रान्तर्गत समस्त जल उपभोक्ता संथाओं के लिए अमिता सिंह तहसीलदार चुरहट को निर्वाचन अधिकारी तथा बी.के. दुबे उपयंत्री लोवर सिहावल नहर उपसंभाग चुरहट को सहायक निर्वाचन अधिकारी, तहसील बहरी क्षेत्रान्तर्गत समस्त जल उपभोक्ता संस्थाओं के लिए एस.सी. मिश्रा तहसीलदार बहरी को निर्वाचन अधिकारी तथा गंगा प्रसाद मरावी उपयंत्री जल संसाधन उपसंभाग सीधी को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Share:

Leave a Comment