सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए गठित जिला स्तरीय मीडिया मॉनिटरिंग एवं मीडिया सर्टिफिकेशन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि जिला स्तरीय समिति द्वारा आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन में समाचार पत्रों, न्यूज चैनलों, सोशल मीडिया आदि पर सतत् निगरानी रखते हुए पेड न्यूज पर प्रभावी नियंत्रण रखने की कार्यवाही की जावेगी। इसके साथ ही समिति द्वारा विज्ञापनों के प्रमाणिकरण की कार्यवाही भी की जायेगी। इस अवसर पर समिति के सदस्यों तथा पेड न्यूज की निगरानी के लिए गठित टीम के सदस्यों को मास्टर ट्रेनर डॉ. के.बी. सिंह द्वारा समिति के दायित्वों तथा पेड न्यूज के विषय में निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्डों की जानकारी प्रदान की गई। डॉ. सिंह ने पेड न्यूज के पहचान के विषय में बताया कि समाचार पत्रों में एक जैसे लेख समाचार और एक ही शीर्षक से अलग-अलग लेखकों के नाम से प्रकाशित समाचार, एक ही पृष्ट पर प्रतिद्वंदी उम्मीदवारों के ऐसे समाचार जिनमें दावा किया जाये कि दोनो उम्मीदवारों के जीतने की संभावनायें है, ऐसे समाचार जिनमें यह दावा किया जाये उम्मीदवार को सभी तबकों का समर्थन प्राप्त है और वही चुनाव जीतेगा, ऐसे समाचार जो किसी उम्मीदवार के पक्ष में हो और उनपर किसी लेखक का नाम न हो आदि पेड न्यूज माने जायेंगे जिस पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगा। बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.पी. वर्मन, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास के.पी. पाण्डेय, मझौली ए.के. सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र सिंह राजपूत सहित पेड न्यूज के निगरानी के लिए गठित टीम के सदस्य उपस्थित रहें।