enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:समय-सीमा बैठक सम्पन्न; शिकायतों पर कार्यवाही करने कलेक्टर ने दिया आदेश...

सीधी:समय-सीमा बैठक सम्पन्न; शिकायतों पर कार्यवाही करने कलेक्टर ने दिया आदेश...

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)- सीएम. हेल्पलाइन, समाधान एवं जनसुनवाई में दर्ज शिकायतों के निराकरण के स्थिति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभियान चलाकर शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। श्री कुमार ने ऊर्जा विभाग एवं लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के एल-1 एवं एल-2 स्तर के सभी अधिकारियों को सम्पूर्ण जानकारी के साथ सायं 6 बजे जिला पंचायत में उपस्थित रहकर शिकायतों की वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए। श्री कुमार ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख अपने विभाग से संबंधित एल-1 तथा एल-2 स्तर के अधिकारियों के साथ शिकायतों की समीक्षा कर शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

कलेक्टर श्री कुमार ने आगामी माह में समाधान के लिए चयनित विषयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी अधिकारी उक्त विषयों से संबंधित समस्त शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।

7वें वेतन की प्रथम किस्त की भुगतान 15 सितम्बर तक करें - कलेक्टर दिलीप कुमार ने सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों तथा कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिये है कि वे 15 सितम्बर तक सेवा निवृत्ति कर्मचारियों के पेशन प्रकरणो का निराकरण, सातवें वेतनमान एरियर के प्रथम किस्त का भुगतान, दो प्रतिशत डी.ए. एरियर का भुगतान, सातवें वेतनमान की जॉच 1 जनवरी 2006 से ऑनलाईन कर जॉच पूर्ण कराना, दिनांक 1 जनवरी 2005 से नियुक्त कर्मचारियों के जन्मतिथि एवं सेवा निवृत्ति तिथि का सत्यापन, नान आईआरए से आईआरए मे कन्वर्जन हेतु कोषालय में प्रिप्रिन्टेड फार्म को उपलब्ध कराना तथा नियमित एवं नानरेगुलर कर्मचारियों का वेतन माह के अन्तिम कार्य दिवस तक शत-प्रतिशत भुगतान किया जाना सुनिश्चित करें। उक्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण नहीं करने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

निर्वाचन संबंधी दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन करें - कलेक्टर श्री कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा तैयारियां प्रारम्भ की जा चुकी है तथा उसके लिए समय-समय पर निर्देश जारी किये जाते हैं उन सभी निर्देशों का पालन समय-सीमा में प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये। इलेक्षन पर्सेनल डिप्लायमेंट सिस्टम में सभी विभाग प्रमुख दो दिवस के अंदर समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो की जानकारी दर्ज करें।

Share:

Leave a Comment